बाहर से आये मुसाफिरों, फेरी वालों की पहचान के लिए पुलिस ने चलाया अभियान

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में हो रहे चोरी आदि की घटना की रोकथाम के लिए अभियान के तहत 2 दिनों दिनांक 11 व 12 दिसंबर 2024 को सभी थाना-ध्चौकी में अभियान चलाकर मुसाफिर चेक किया जा रहा है। साथ ही संदिग्ध किरायेदारों की भी चेकिंग की जा रही है।
इसी तारतम्य में 2 दिनों में 700 से अधिक लोगों को चेक किया गया, जिसमें से कोतवाली पुलिस द्वारा 25, थाना लालबाग पुलिस द्वारा 20, थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 10, थाना सोमनी पुलिस द्वारा 12, ओपी चिखली पुलिस द्वारा 14, ओपी तुमड़ीबोड पुलिस द्वारा 35, ओपी सुकुलदैहान पुलिस द्वारा 2, थाना बागनदी पुलिस द्वारा 3, थाना बोरतलाव पुलिस द्वारा 5, ओपी चिचोला पुलिस द्वारा 6, थाना गैंदाटोला पुलिस द्वारा 6, थाना घुमका पुलिस द्वारा 10, थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा 16 लोगों कुल 150 लोगों को चेक किया गया, जो दूसरे प्रांत व जिले से आये हुए थे।
संदिग्धों का पृथक से उनके निवास ग्राम की थाना में जानकारी भेजकर इनकी अपराधिक रिकार्ड-चरित्र के संबंध में जानकारी लिया जा रहा है। इसके साथ जिनके क्रियाकलाप ज्यादा संदेहास्पद पाये जाने पर ऐसे लगभग 20 लोगों का फिंगर प्रिंट भी लिया गया है और शेष का फिंगर प्रिंट लिया जाकर उनके बारे में पतासाजी की जा रही है। संदिग्धों को उनके वास्तविक निवास स्थान के थानों से उनकी तस्दीकी की जा रही है। मुसाफिरों का बीसीण्रोल जारी किया जा रहा है।
जिले के विभिन्न थानो के अलावा राजनांदगांव शहर के स्लम एरिया में राजनांदगांव शहर के सत्य नारायण धर्मशाला, गंज चौक, भदौरिया चौक, रेल्वे स्टेशन के पास, गौरीनगर, चिखली, शंकरपुर, रामनगर, मोतीपुर, बजरंपुर-नवागांव, लखोली, इंदिरा नगर, राजीव नगर, अटल आवास लखोली, अटल आवास पेंड्री, 16 खोली, बसंतपुर, कौरिनभांठा, सुकुल दैहान के ग्राम लिटिया, सोमनी के टेडेसरा, बगनदी के सड़क चिरचारी, छुरिया के कल्लू बंजारी, ब्रम्हणी चारभाठा, छुरिया, बोरतलाव चौक, डोंगरगांव के मोहड़, आमगांव, साल्हे घुघवा, गैंदाटोला के ग्राम चिरचारी कला, घुमका के गोपालपुर रोड़ आदि जगहों पर रह रहे संदिग्ध लोगों, किरायेदारों व गर्म कपड़ा बेचने वालों, फल ठेला वालों, खोमचे वालों को भी चेक केया गया। किराये के मकान में रह रहे लोगों के मकान मालिकों को किरायेदारों के संबंध में सभी जानकारी एकत्रित करने व उनके संबंध में थाना को सूचना देने की दी गई हिदायत।
इस तरह दिनांक 11 व 12 दिसंबर 2024 दो दिनों में जिलेभर में 700 से अधिक संदिग्ध लोगों को चेक किया गया, जिसमें से 150 से अधिक लोग दिगर प्रांत-जिले के होना पाये गये है। आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)