अग्रवाल समाज ने शिविर लगाकर बनाया आयुष्मान कार्ड

शेयर करें...

राजनांदगांव। अग्रवाल समाज द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने आज 07 दिसंबर शनिवार को अग्रसेन भवन में शिविर का आयोजन किया गया। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी जन आरोग्य योजना को इस शिविर में अच्छा प्रतिसाद मिला। स्वास्थ्य को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ रही है साथ ही आर्थिक पहलू से यह चिंता का विषय भी है। इसे ही दृष्टिगत रखते हुए यह शिविर आयोजित किया गया जिसमें समाज के 228 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
शिविर प्रभारी पुरुषोत्तम अग्रवाल ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नेतराम नवरतन, नोडल अधिकारी डॉ बी एन तुलावी के निर्देशन में डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट को आर्डिनेटर ऐश्वर्य साव के साथ स्वास्थ्य मितान कृष्ण कुमार, जीत कुमार नागवंशी, पवन यादव, नागेश्वर साहू तथा सूर्यकांत वर्मा ने इस शिविर में अपनी सेवाएं दी। उन्होंने बताया कि सत्तर वर्ष या अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड से पांच लाख रुपए तक मुफ्त ईलाज की सुविधा मिलती है। इसी तरह सत्तर वर्ष से कम आयु वाले लोगों के लिए पचास हजार रुपए तक मुफ्त ईलाज की सुविधा का प्रावधान इस योजना में है।
यह जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा के प्रचार-प्रसार प्रभारी संजय अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में अग्रवाल सभा के कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, उपाध्यक्ष शरद अग्रवाल (पोहा) के साथ लोकेश अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, रमणीक अग्रवाल अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हर्ष लोहिया तथा कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया। अग्रवाल सभा के सह कोषाध्यक्ष भावेश अग्रवाल ने अंत में इस शिविर की सफलता के लिए सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)