ट्रैफिक कानूनों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों एवं यातायात शाखा को निर्देश दिया गया था कि आये दिन बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखते हुये अपने-अपने थाना-चौकी क्षेत्रों में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। जिसके तहत् दिनांक 1.12.2024 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 24 प्रकरण में 24 वाहन चालक, बंसतपुर पुलिस द्वारा 12 प्रकरण में 12 वाहन चालक, लालबाग पुलिस द्वारा 31 प्रकरण में 31 वाहन चालक, गैंदाटोला पुलिस द्वारा 20 प्रकरण में 20 वाहन चालक, डोंगरगढ पुलिस द्वारा 5 प्रकरण में 5 वाहन चालक, घुमका पुलिस द्वारा 10 प्रकरण में 10 वाहन चालक, सोमनी पुलिस द्वारा 5 प्रकरण में 5 वाहन चालक, बागनदी एवं ओपी मोहारा पुलिस द्वारा 57 प्रकरण में 57 वाहन चालक कुल 182 प्रकरणों में 182 वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में 19700 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में लोगों को जागरूक भी किया गया।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)