जेल जाते ही अमित पर मिर्गी ने दिखाया असर

शेयर करें...

नेशन अलर्ट / 97706 56789
पेंड्रा.

नागरिकता छिपाने के आरोप में न्यायिक हिरासत में गौरेला जेल में बंद अमित जोगी की बुधवार शाम तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गौरेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि जोगी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. वहीं, जेल डॉक्टर एआई मिंज ने अमित जोगी को मिर्गी होने की बात की पुष्टि की है.

बता दें कि बुधवार रात जेल पहुंचने के कुछ देर बाद ही अमित जोगी की तबीयत बिगड़ गई थी.

जोगी को सांस लेने में तकलीफ होने की जानकारी मिलने के बाद उप जेल के प्रभारी चिकित्सक डॉ एआई मिंज ने जोगी का स्वास्थ्य चेकअप किया.

इस दौरान डॉ मिंज ने अमित जोगी को मिर्गी होने की भी बात कही है.

गौरतलब है कि गौरेला एडीजे कोर्ट ने बुधवार को अमित जोगी की जमानक याचिका खारिज कर दी है.

जमानत याचिका खारिज करने के संबंध में कोर्ट ने कहा है कि 2013 के निर्वाचन में जन्म और नागरिकता के दस्तावेज के उपयोग का मामला विवेचनाधीन है.

इस अधार पर कोर्ट ने अमित जोगी को फिलहाल जमानत देने से इनकार कर दिया है.

Comments (0)
Add Comment