न्यायधानी और राजधानी का बढ़ता पारा तोड़ रहा रिकॉर्ड

शेयर करें...

बिलासपुर।

इन दिनों बिलासपुर में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है. शनिवार को राज्य में बसे ज्यादा गर्म बिलासपुर ही रही है. बिलासपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बिलासपुर के बाद राजधानी सबसे गर्म रहा. रायपुर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

इसी तरह से पेन्ड्रारोड में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री, अंबिकापुर में 40 डिग्री, जगदलपुर में 38.2 डिग्री रहा. रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने 1 अप्रैल को रायपुर, बिलासपुर, बस्तर तथा सरगुजा संभाग के कुछ स्थानों पर लू जैसे हालात के बारे में पहले से ही आगाह किया था. लेकिन 2 अप्रेल से 5 अप्रैल तक के लिये किसी तरह की चेतावनी नही दी गई है.

राजधानी रायपुर के लिये अनुमान लगाया गया है कि 2 अप्रैल को तापमान 42 डिग्री, 3-4-5 अप्रैल को 43 डिग्री तथा 6-7 अप्रैल को 42 डिग्री रहने की संभावना है.

बिलासपुर में 2 अप्रैल को 42 डिग्री तथा 3 एवं 4 अप्रैल को 43 डिग्री, 5-6-7 अप्रैल को तापमान 42 डिग्री रहने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

इसी तरह से दुर्ग में अगले 3 दिन पारा 42 डिग्री पर रहने की संभावना व्यक्त की गई है. उसके बाद तापमान कम हो सकता है.

जगदलपुर में अगले कुछ दिनों तक तापमान 40 डिग्री रहेगी. इसी तरह से अंबिकापुर में अगले 3 दिन तापमान 40 डिग्री उसके बाद 39 डिग्री रहने की संभावना रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने व्यक्त की है.

bilaspurdurgnation alertraipurTemperature
Comments (0)
Add Comment