छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बरसे. आज कोरबा व भाटापारा आए पीएम के प्रवास के पहले मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि पीएम ने राज्य को कुछ नहीं दिया है. राजस्व को भारी नुकसान हुआ है. आर्थिक बोझ बढ़ते रहा और नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना राज्य के लिए घाटे का सौदा रहा. प्रधानमंत्री की नीतियों के कारण राज्य के किसानों को नुकसान उठाना पड़ा. मोदी सरकार के समय कई योजनांए बंद कर दी गई या कई में कटौती कर दी गई. छत्तीसगढ़ की कोयला खदानों को नीलाम करने की जगह आबंटित करने का जो फैसला लिया गया है वह छत्तीसगढ़ के लिए बहुत नुकसानदायक साबित हो रहा है. यदि पहले वाली व्यवस्था रहती तो राज्य को न्यूनतम 2500 रूपए प्रति टन रॉयल्टी मिलती लेकिन मोदी सरकार ने इसे घटाकर मात्र 100 रूपए कर दिया है. आगामी तीस वर्षों के दौरान इससे राज्य को नौ लाख करोड़ रूपए के राजस्व की हानि होगी. यह राशि नौ वर्षों के बजट के बराबर होती है.