मोहला। जनपद पंचायत मोहला में जनपद अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्यों का प्रथम सम्मिलन आयोजित किया गया। सम्मिलन की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती केश्वरी देवांगन द्वारा किया गया। प्रथम सम्मिलन में जनपद अध्यक्ष श्रीमती गैंदकुवर ठाकुर, उपाध्यक्ष अघनु राम कुमेटी व सभी जनपद पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)