मोहला। स्थानीय निर्वाचन के अंतर्गत नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी से निर्दलीय प्रत्याशी श्री अनिल मानिकपुरी विजयी घोषित किया गया है। श्री अनिल मानिकपुरी को कुल 2771 वोट प्राप्त हुआ है। उन्होंने गुलाब गोस्वामी को 361 वोटों से पराजित किया। गुलाब गोस्वामी को 2410 वोट प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार मनीष साहू को 826 वोट एवं दिनेश ताम्रकार को 74 वोट प्राप्त हुआ है। नोटा में 44 वोट डाला गया है। गणना प्रेक्षक डॉ के मैचियों (आई एफ एस) की उपस्थिति में वोटो की गणना किया गया। विजयी प्रत्याशी श्री अनिल मानिकपुरी को रिटर्निंग ऑफिसर श्री हेमेंद्र भूआर्य ने निर्वाचन प्रमाण पत्र भेंट कर शुभकामनाएं दिया।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)