राजनांदगांव। निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने निगम सभागृह में नगर निगम के सभी विभागों के कर्मचारियों की बैठक लेकर स्थानीय निर्वाचन में सौपे गये दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करने पर आभार व्यक्त करते हुये कार्यालयीन अवधि में उपस्थित रहकर सौपे गये दायित्वों का समर्पित भाव से कार्य करने कहा।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने आज निगम के सामान्य प्रशासन विभाग, लेखा, जन्म-मृत्यु, लोककर्म, विद्युत, जल, सफाई, मोटर, राजस्व विभाग, प्रधानमंत्री आवास में कार्यरत सभी कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगर निगम राजनांदगांव के महापौर एवं पार्षदों के निर्वाचन के लिये कर्मचारियों को सौंपे गये दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल तथा स्थानीय निर्वाचन प्रेक्षक श्रीमती जयश्री जैन ने भी सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यो की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अपने अपने दायित्वों का हर समय निर्वाहन करना है।
आयुक्त ने कहा कि नौकरी के पूर्व हमारी मानसिकता होती है कि हम नौकरी लगने पर निष्ठा एवं इमानदारी से कार्य करेंगे, हमें उसी मानसिकता से काम करना है, तभी हम सफल होंगे। कार्यालय में हमारा व्यवाहर संयमित और मर्यादित होनी चाहिये, कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर, अपने कार्यो का कर्मठतापूर्वक इमानदारी से निर्वाहन करना है। उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारी समय में उपस्थित नहीं होते, शासन द्वारा प्रातः 10 बजे से कार्यालयीन कार्य प्रारंभ करने का समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय में सभी कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करना है तथा अपने उच्च अधिकारियों के आदेशो को मानना है उसकी अव्हेलना नही करनी है। आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि नगर निगम बहुत महत्वपूर्ण विभाग है, जो जनता से सीधा जुडा होता है और लोगों के दैनिक जीवन की महत्वपूर्ण आवश्यकता जैसे राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु व विवाह प्रमाण पत्र, निराश्रत पेंशन के अलावा बिजली, पानी, सफाई जैसी मूलभूत सुविधा निगम के द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। इस दृष्टिकोण से हमारा कार्यालय बहुत महत्वपूर्ण है और इसकी महत्ता को समझ सभी को अपने दायित्वों का निर्वाहन करना है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कार्यालयीन समय में इधर उधर घूमते है, वैसे ही निगम की जानकारी लोगो को उपलब्ध कराते है, जो कि हमारे कार्य के विरूद्ध है। जिसे जानकारी चाहिये वो लिखित में देगा और उसे जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। आप अपने पद का गलत इस्तेमाल न करे। इस संबंध मे मैने पूर्व की बैठक में भी कहा है। इसके अलावा शासन के दिशा निर्देशों का पालन कर योजनाओं को जन जन तक पहुॅचाना भी हमारा दायित्व है। नागरिकों के कार्यो को प्राथमिकता देते हुये समय सीमा में पूर्ण करना है।
आयुक्त ने कहा कि समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करना है, बहुत सी जानकारियां समय में देने की रहती है, जिसे समझकर तत्काल उपलब्ध कराना है। किसी प्रकार की परेशानी या कार्य में कठिनाई पर अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करावे। उन्होंने कहा कि कर्मचारी अनावश्यक अवकाश पर न रहे, अवकाश लेने का भी नियम है। सभी को 13 आकास्मिक अवकाश लेने का प्रावधान है, लेकिन उसे माह में 1 अवकाश लेना है, जबकि कुछ लोग अनावश्यक रूप से लंबा अवकाश ले लेते है। बिना कोई ठोस कारण व मेरी बिना अनुमति के कोई भी अवकाश में नहीं रहेगा। इसी प्रकार बिना कारण मुख्यालय नहीं छोडें¸गे, मुख्यालय छोड़ने के पूर्व उच्च अधिकारी को अवगत करायेगे।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों से कहा कि नगर निगम का बहुत महत्वपूर्ण विभाग राजस्व विभाग होता है। राजस्व विभाग के सभी कर्मचारी इमानदारी से राजस्व वसूली करें। वर्तमान में क्यूआर कोड से मोबाईल के माध्यम से भी वसूली की जानी है। आप सभी क्यूआर कोड रख वसूली करें, जिससे आप लोगों को सुविधा होगी एवं अच्छी वसूली भी आयेगी। बैठक में उपायुक्त मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता दीपक खांडे सहित सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)