राजनांदगांव। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने डोंगरगढ़ प्रवास के दौरान चंद्रगिरि तीर्थ के प्रतिभास्थली विद्यालय में बच्चों और दीदीयों से मुलाकात की। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह ने प्रतिभास्थली विद्यालय परिसर में चंदन का पौधा लगाया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, लोकसभा सांसद राजनांदगांव संतोष पाण्डेय, जनप्रतिनिधि एवं जैन समाज के पदाधिकारी, प्रतिभास्थली विद्यालय के विद्यार्थी और दीदीयां उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)