राजनांदगांव। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह ने आज डोंगरगढ़ स्थिति चंद्रगिरि तीर्थ में दिगम्बर जैन आचार्य विद्यासागर महाराज की स्मृति में समाधि स्मारक का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, लोकसभा सांसद राजनांदगांव संतोष पाण्डेय, जैन समाज के संत समता सागर महराज, जनप्रतिनिधि एवं जैन समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)