नेशन अलर्ट/9770656789
जोधपुर.
सोमवार, यानिकि 10 फरवरी को माँ माजीसा के भगत उनके सुमधुर भजनों के श्रवण का लाभ ले सकेंगे. दरअसल, “एक शाम माँ माजीसा के नाम” शीर्षक से भजन सँध्या का आयोजन इस दिन होने जा रहा है.
यह आयोजन कबीर आश्रम के सामने रीडिया फाटा सूरसागर स्थित माजीसाधाम में होने जा रहा है.
कौन कौन देगा प्रस्तुति . . ?

सूरसागर स्थित माँ माजीसा के धाम की सेवा झाड़जी राकेश भाटी द्वारा की जाती है. झाड़जी इमरतीदेवी को भी पधारा होता है.
दोनों की ही देखरेख में होने वाली भजन सँध्या में सीकर के रामस्वरूप राणा मुख्य भजन गायक होंगे. उनका साथ कुशलराम अपने भजनों के साथ देंगे.
उक्त कार्यक्रम शाम सात बजे से प्रारँभ होगा. पहले माँ माजीसा की विशेष आरती कर पूजा परसादी की जाएगी. भगतों के लिए भँडारे का भी आयोजन होगा. इस दौरान चीकू राजस्थानी की साँस्कृतिक प्रस्तुति भी भगतों को देखने मिलेगी.