राजनांदगांव। नगर निगम सीमांतर्गत अवैध निर्माण एवं शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रभावी रूप से रोकथाम करने के लिये निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा द्वारा नगर निगम में अतिक्रमण दस्ता (तोडूदस्ता) का गठन किया गया है। गठित दल द्वारा शहर में प्रतिदिन निरीक्षण कर और शिकायत के आधार पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में आयुक्त स्वयं शहर में निरीक्षण कर रहे है। आज उनके द्वारा सुबह वार्ड भ्रमण के दौरान गौरव स्थल के सामने अतिक्रमण कर ठेला पसरा लगाने पर अतिक्रमण दस्ता को हटाने निर्देशित किये, जिसके परिपालन में निगम की टीम ने फल व कपड़ा व्यवसायी द्वारा पसरा लगाने शेड एवं टेबल लगाया गया था, जिसे हटाया गया।
अतिक्रमण या मटेरियल व मलमा रखने की जानकारी होने पर नगर निगम की गठित दल अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रही है। आज आयुक्त के निर्देश पर गौरव स्थल से अतिक्रमण हटाया गया, इसी प्रकार गत दिनों नंदई रोड स्थित भैसा कोठा निगम काम्पलेक्स के पीछे उद्यान भूमि में ठेला व गाड़ी आदि रखने पर खाली करा ताला लगाया गया। आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने अतिक्रमण दस्ता से कहा कि शहर में जहॉ जहां पर अतिक्रमण किया जा रहा हैै, उसे तत्काल हटाया जाये और संबंधित के विरूद्ध निगम प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाये।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)