डोंगरगांव। नगर पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने पत्ते खोल दिये हैं। इधर कांग्रेस और अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों का नाम आना बाकी हैं। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस पार्टी में मंथन किया जा रहा था और बहुत से महिला उम्मीदवार टिकट की दौड़ में शामिल थे। इसी बीच अब बीजेपी ने आधिकारिक तौर पर अध्यक्ष और पार्षदों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए अनारक्षित महिला सीट के लिए अंजू त्रिपाठी का नाम मंडल, जिला, संभाग चयन समिति के अनुशंसा एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा की सहमति से काफी मंथन और विचार विमर्श के बाद जारी किया गया है।
ज्ञात हो कि नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए सामान्य महिला आरक्षण किया गया जिसके बाद से नगर में बहुत से चर्चित नामों को लेकर नगरवासी चर्चा कर रहे थे, जिसमें से अंजू त्रिपाठी, सरिता ढीमर, माहेश्वरी गंजीर, विभा हिरवानी सहित अन्य नामों को लेकर चर्चा में रहे। समय के साथ और चुनाव में मिले कम समय को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने लिस्ट जारी कर दिया है। इधर नगरवासी जल्दी चुनाव को भी उत्साहित हैं और उनका मानना है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव चिर-परिचित चेहरों पर होता है और पार्टियों के प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों की लंबी सूची है। भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों का नाम जारी होने के बाद अनेक निर्दलीय और बागी दावेदारों के नाम भी सामने आयेंगे। कुल मिलाकर नगरीय निकाय का यह चुनाव काफी दिलचस्प होगा। शनिवार को भाजपा द्वारा पार्षदों पद के लिए जारी किए गए नामों में वार्ड क्रमांक 1 से अनुसूचित जनजाति महिला पद के लिए कुंती आल्हा, वार्ड क्रमांक 2 अनुसूचित जाति महिला निर्मला मालेकर, वार्ड क्रमांक 3 अनारक्षित से संतोष यादव, वार्ड क्रमांक 4 अनारक्षित से रोहित गुप्ता, वार्ड क्रमांक 5 अनारक्षित से अनिल टावरी, वार्ड क्रमांक 6 पिछड़ा वर्ग महिला से गायत्री यादव, वार्ड क्रमांक 7 से अनारक्षित कोमल साहू, वार्ड क्रमांक 8 अनारक्षित महिला ऋतु सोनकर, वार्ड क्रमांक 9 अनुसूचित जनजाति से लीलाराम मंडलोई, वार्ड क्रमांक 10 अनारक्षित से लक्ष्मीनारायण सेन, वार्ड क्रमांक 12 अनुसूचित जाति से दुर्गेश रामटेके, वार्ड क्रमांक 13 अन्य पिछड़ा वर्ग मनबोधी पटेल, वार्ड अ14 अनारक्षित पुरूषोत्तम साहू के नाम जारी किया गया है। वहीं वार्ड क्रमांक 11 अन्य पिछड़ा वर्ग एवं वार्ड क्रमांक 15 अनारक्षित महिला के लिए अब भाजपा तय नहीं कर पाई है और मंथन जारी है।
स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन फार्म लेने के समयावाधि के चौथे दिवस कुल 47 नाम निर्देशन फार्म लिए गए, जिसमें से तीन फार्म अब तक जमा किये गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 2, 3, 6,ए 7, 13, 14 से दो-दो दावेदारों ने नामांकन फार्म लिया है। वहीं वार्ड क्रमांक 1, 9, 15 से तीन दावेदार, वार्ड क्रमांक 8, 10 से चार, वार्ड क्रमांक 4, 12 से पांच दावेदार और वार्ड क्रमांक 11 से सबसे अधिक 6 दावेदारों ने नामांकन फार्म खरीदा है। इस बीच 25 जनवरी तक वार्ड क्रमांक 7 और 11 से एक-एक अभ्यर्थियों के द्वारा वार्ड पार्षद के लिए फार्म जमा किये गए हैं।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)