डोंगरगढ़। नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत व महामंत्री सौरभ कोठारी द्वारा शहर के पूरे 24 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के नामो की घोषणा की है, जिसमें वॉर्ड क्रमांक 1 शारदा यादव, वार्ड क्रमांक 2 देवेन्द्र साखरे, वार्ड क्रमांक 3 अनिल पांडेय, वार्ड क्रमांक डी. एकेश राव, वार्ड क्रमांक 5 गीतांजलि कोचे, वार्ड क्रमांक 6 रतन कोसे, वार्ड क्रमांक 7 भूपेन्द्र मरकाम, वार्ड क्रमांक 8 अल्का सहारे, वार्ड क्रमांक 9 लोकेश इंदुरकर, वार्ड क्रमांक 10 अंबर श्यामकर, वार्ड क्रमांक 11 उमा महेश वर्मा, वार्ड क्रमांक 12 रश्मि भूत, वार्ड क्रमांक 13 गुरदीप सिंह कक्कड़, वार्ड क्रमांक 14 शिंवागी साखरे, वार्ड क्रमांक 15 कमला साहू, वार्ड क्रमांक 16 अनीष निर्मलकर, वार्ड क्रमांक 17 राकेश कुमार अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 18 रेखा राघौत्रे, वार्ड क्रमांक 19 अमित जैन, वार्ड क्रमांक 20 हरीश मोटघरे, वार्ड क्रमांक 21 मेनका राजेश कंडरा, वार्ड क्रमांक 22 अक्षय यादव, वार्ड क्रमांक 23, सुमित ताम्रकार, वार्ड क्रमांक 24 बबीता मलागार को प्रत्याशी बनाया है।
पूरे 24 वार्डों के पार्षद पदों के लिए भाजपा द्वारा सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए प्रत्याशियों की घोषणा करने पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)