नाम निर्देशन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त

शेयर करें...

राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगरीय निकाय हेतु नाम निर्देशन प्राप्त करने हेतु रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्त किया है। इसके अंतर्गत नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत महापौर पद हेतु न्यायालय कलेक्टर राजनांदगांव कक्ष क्रमांक 2 में संयुक्त कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर राजनांदगांव खेमलाल वर्मा को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। वार्ड क्रमांक 1 से 13 तक पार्षद पद हेतु न्यायालय नजूल अधिकारी कक्ष क्रमांक 31 कार्यालय कलेक्टर राजनांदगांव में डिप्टी कलेक्टर प्रकाश कुमार टण्डन, वार्ड क्रमांक 14 से 26 तक पार्षद पद हेतु कक्ष क्रमांक 51 कार्यालय कलेक्टर राजनांदगांव में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिल्पा देवांगन, वार्ड क्रमांक 27 से 39 तक पार्षद पद हेतु न्यायालय भाड़ा नियंत्रण अधिकारी कक्ष क्रमांक 50 कार्यालय कलेक्टर राजनांदगांव में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, वार्ड क्रमांक 40 से 51 तक पार्षद पद हेतु कार्यालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक 30 राजनांदगांव में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शीतल बंसल को नाम निर्देशन प्राप्त करने हेतु सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। नगर पालिक परिषद् डोंगरगढ़ अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग ऑफिसर डोंगरगढ़ मनोज कुमार मरकाम को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पालिक परिषद् डोंगरगढ़ अंतर्गत अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 1 से 24 तक के पार्षद पद हेतु न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ में तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर डोंगरगढ़ मुकेश कुमार ठाकुर द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त किया जाएगा। नगर पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग ऑफिसर डोंगरगांव श्रीकांत कोर्राम को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के पार्षद पद हेतु न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव में नायब तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर डोंगरगांव में जगदेव प्रसाद खुंटे द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त किया जाएगा। नगर पंचायत छुरिया अंतर्गत तहसीलदार कुमर्दा एवं रिटर्निंग ऑफिसर छुरिया श्रीमती आंकाक्षा साहू को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत छुरिया अंतर्गत अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के पार्षद पद हेतु न्यायालय तहसीलदार कक्ष तहसील कार्यालय छुरिया में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर छुरिया लाल अजय बहादुर द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त किया जाएगा। नगर पंचायत लालबहादुर नगर अंतर्गत तहसीलदार लालबहादुर नगर एवं रिटर्निंग ऑफिसर लालबहादुर नगर नीलकंठ जनबंधु को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत लालबहादुर नगर अंतर्गत अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के पार्षद पद हेतु न्यायालय तहसीलदार कक्ष तहसील कार्यालय लालबहादुर नगर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर लालबहादुर नगर वनीश चंद्र दुबे द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त किया जाएगा।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)