राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत 2025 हेतु आम निर्वाचन की घोषणा कर दी गई है। जिसके अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने प्रेसवार्ता लेकर राजनांदगांव जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत 2025 आम निर्वाचन कार्यक्रम में संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम खेमलाल वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री हितेश्वरी बाघे एवं अन्य अधिकारी तथा मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण राजनांदगांव जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील कर दी गई है। केवल नगरीय निकाय हेतु राज्य एवं जिला स्तर पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) राजनैतिक विज्ञापनों का प्रमाणन करेगी। इलेक्ट्रानिक मीडिया के सभी माध्यम जैसे टीवी चैनल, केबल टीवी चैनल, रेडियो (निजी एफएम रेडियो सहित), ई-समाचार पत्र, बल्क एसएमएस व वाईस मैसेज, सार्वजनिक स्थलों पर दृश्य-श्रव्य माध्यम, सोशल मीडिया, वेब पेज पर राजनीतिक विज्ञापन प्रसारण से पूर्व एमसीएमसी कमेटी से राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थी अनुमति लेंगे। निर्वाचन संबंधी किसी विज्ञापन, पोस्टर पर्चे या किसी अन्य अभिलेख पर उसके प्रकाशक एवं प्रिंटर का नाम, पता एवं मुद्रित संख्या छपा होना आवश्यक है। नगरीय निकाय में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) का उपयोग किया जाएगा। निर्वाचन में प्रयोग किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। मतदान हेतु मतदान मशीन तैयार करते समय भी रैंडम रूप से चयनित मतदान मशीनों पर मॉक पोल कराया जाएगा। सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि इस प्रक्रिया का अवलोकन उपस्थित रहकर कर सकते है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन मत पत्रों के माध्यम से कराया जाएगा।
जिला स्तर पर निर्वाचन संबंधित शिकायत दूरभाष कमांक 07744-220557 के माध्यम से दर्ज कराई जा सकती है। जिले में अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 93 है। निर्वाचन प्रचार-प्रसार हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक नॉन बॉयो डिग्रेडेबल मटेरियल प्रतिबंधित रहेगा। निर्वाचन की घोषणा के दिन से परिणाम की घोषणा तक रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रचार-प्रसार बंद रहेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगरीय निकाय हेतु 22 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह 10.30 बजे निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन तथा 22 जनवरी 2025 से पूर्वान्ह 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025 को अपरान्ह 3 बजे तक है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 29 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह 10.30 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 अपरान्ह 3 बजे तक है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 31 जनवरी 2025 को अभ्यर्थिता के नाम वापसी के बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना, प्रकाशन करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया जाएगा। नगरीय निकाय क्षेत्र में आवश्यकता होने पर मतदान 11 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक संपन्न कराया जाएगा। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नगरीय निकाय हेतु मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 15 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से की जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। जिसके अनुसार जिले के सभी 5 नगरीय निकाय में वार्डों की संख्या 120 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 1 लाख 81 हजार 795 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 87 हजार 562, महिला निर्वाचकों की संख्या 94 हजार 228 एवं तृतीय लिंग निर्वाचकों की संख्या 5 है। नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत वार्डों की संख्या 51 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 1 लाख 35 हजार 151 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 65 हजार 17, महिला निर्वाचकों की संख्या 70 हजार 132 एवं तृतीय लिंग निर्वाचकों की संख्या 2 है। नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ अंतर्गत वार्डों की संख्या 24 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 28 हजार 40 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 13 हजार 585, महिला निर्वाचकों की संख्या 14 हजार 452 एवं तृतीय लिंग निर्वाचकों की संख्या 3 है। नगर पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 11 हजार 942 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 5 हजार 765 एवं महिला निर्वाचकों की संख्या 6 हजार 177 है। नगर पंचायत छुरिया अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 3 हजार 72 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 1 हजार 442 एवं महिला निर्वाचकों की संख्या 1 हजार 630 है। नगर पंचायत लाल बहादुर नगर अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 3 हजार 590 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 1 हजार 753 एवं महिला निर्वाचकों की संख्या 1 हजार 837 है। जिले के सभी 5 नगरीय निकाय क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रों कुल संया 235 है। नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 155, नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 35 तथा नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया व लाल बहादुर नगर अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 15-15 है।
नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत महापौर के 1 पद एवं वार्ड पार्षद के 51 पदों के लिए निर्वाचन होगा। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ अंतर्गत अध्यक्ष के 1 पद एवं वार्ड पार्षद के 24 पद, नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया व लालबहादुर नगर अंतर्गत अध्यक्ष के 1-1 पद एवं वार्ड पार्षद के 15-15 पदों के लिए निर्वाचन होगा। निर्वाचन हेतु महापौर व अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी को एक पृथक एवं नवीन बैंक अकाउंट नामांकन दाखिल के पूर्व खोलना होगा। नामांकन पत्र दाखिल करते समय अभ्यर्थी को इस पृथक बैंक अकाउंट का उल्लेख करना होगा। निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थी द्वारा किए जाने वाले निर्वाचन व्यय की सीमा निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार नगर पालिक निगम राजनांदगांव के महापौर पद हेतु 15 लाख रूपए, नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ के अध्यक्ष पद हेतु 8 लाख रूपए तथा नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया व लालबहादुर नगर के अध्यक्ष पद के लिए 6-6 लाख रूपए व्यय सीमा निर्धारित की गई है। महापौर पद हेतु 20 हजार रूपए, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् हेतु 15 हजार रूपए, अध्यक्ष नगर पंचायत हेतु 10 हजार रूपए, वार्ड पार्षद नगर पालिक निगम हेतु 5 हजार रूपए, वार्ड पार्षद नगर पालिका परिषद् हेतु 3 हजार रूपए एवं वार्ड पार्षद नगर पंचायत हेतु 1 हजार रूपए निर्वाचन लड़ने हेतु अभ्यर्थियों के लिए जमा की जाने वाली निक्षेप राशि है। परन्तु जहां कोई अभ्यर्थी महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग का सदस्य है, वहां विहित धनराशि का केवल आधा भाग निक्षेप राशि जमा करना होगा।
नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत महापौर पद हेतु न्यायालय कलेक्टर राजनांदगांव कक्ष क्रमांक 2 में संयुक्त कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर राजनांदगांव को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। वार्ड क्रमांक 1 से 13 तक पार्षद पद हेतु न्यायालय नजूल अधिकारी कक्ष क्रमांक 31 कार्यालय कलेक्टर राजनांदगांव में डिप्टी कलेक्टर प्रकाश कुमार टण्डन, वार्ड क्रमांक 14 से 26 तक पार्षद पद हेतु कक्ष क्रमांक 51 कार्यालय कलेक्टर राजनांदगांव में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिल्पा देवांगन, वार्ड क्रमांक 27 से 39 तक पार्षद पद हेतु न्यायालय भाड़ा नियंत्रण अधिकारी कक्ष क्रमांक 50 कार्यालय कलेक्टर राजनांदगांव में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, वार्ड क्रमांक 40 से 51 तक पार्षद पद हेतु कार्यालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक 30 राजनांदगांव में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शीतल बंसल को नाम निर्देशन प्राप्त करने हेतु सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। नगर पालिक परिषद् डोंगरगढ़ अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग ऑफिसर डोंगरगढ़ मनोज कुमार मरकाम को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पालिक परिषद् डोंगरगढ़ अंतर्गत अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 1 से 24 तक के पार्षद पद हेतु न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ में तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर डोंगरगढ़ मुकेश कुमार ठाकुर द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त किया जाएगा। नगर पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग ऑफिसर डोंगरगांव श्रीकांत कोर्राम को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के पार्षद पद हेतु न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव में नायब तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर डोंगरगांव में जगदेव प्रसाद खुंटे द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त किया जाएगा। नगर पंचायत छुरिया अंतर्गत तहसीलदार कुमर्दा एवं रिटर्निंग ऑफिसर छुरिया श्रीमती आंकाक्षा साहू को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत छुरिया अंतर्गत अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के पार्षद पद हेतु न्यायालय तहसीलदार कक्ष तहसील कार्यालय छुरिया में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर छुरिया लाल अजय बहादुर द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त किया जाएगा। नगर पंचायत लालबहादुर नगर अंतर्गत तहसीलदार लालबहादुर नगर एवं रिटर्निंग ऑफिसर लालबहादुर नगर नीलकंठ जनबंधु को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत लालबहादुर नगर अंतर्गत अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के पार्षद पद हेतु न्यायालय तहसीलदार कक्ष तहसील कार्यालय लालबहादुर नगर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर लालबहादुर नगर वनीश चंद्र दुबे द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र नियम तिथियों में निर्धारित समय पर नियत स्थानों में संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन तीन चरणों में संपन्न होगा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत प्रथम चरण में जनपद पंचायत राजनांदगांव, द्वितीय चरण में जनपद पंचायत छुरिया एवं तृतीय चरण में जनपद पंचायत डोंगरगढ़ व डोंगरगांव में निर्वाचन कार्य संपन्न कराएं जायेंगे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिए 27 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह 10.30 बजे निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन तथा 27 जनवरी 2025 से पूर्वान्ह 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी 2025 को अपरान्ह 3 बजे तक है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 4 फरवरी 2025 को पूर्वान्ह 10.30 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2025 अपरान्ह 3 बजे तक है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 6 फरवरी 2025 अभ्यर्थिता नाम वापसी के बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना, प्रकाशन करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया जाएगा।
मतदान (यदि आवश्यक हो) प्रथम चरण 17 फरवरी 2025, द्वितीय चरण 20 फरवरी 2025 एवं तृतीय चरण 23 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संपन्न होगा। मतदान केन्द्रों पर मतदान के पश्चात की जाने वाली मतगणना के लिए प्रथम चरण 17 फरवरी 2025, द्वितीय चरण 20 फरवरी 2025 एवं तृतीय चरण 23 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संपन्न होगा। खण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना (यदि आवश्यकता हो) प्रथम चरण 18 फरवरी 2025, द्वितीय चरण 21 फरवरी 2025 एवं तृतीय चरण 24 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से कराई जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के मामले में खण्ड स्तर पर प्रथम चरण 19 फरवरी 2025, द्वितीय चरण 22 फरवरी 2025 एवं तृतीय चरण 25 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से तथा जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय पर प्रथम चरण 20 फरवरी 2025, द्वितीय चरण 23 फरवरी 2025 एवं तृतीय चरण 25 फरवरी 2025 को सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।
जिले के सभी 4 जनपद पंचायत क्षेत्रों में पंचायतों की संख्या 408 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 5 लाख 32 हजार 81 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 2 लाख 66 हजार 754, महिला निर्वाचकों की संख्या 2 लाख 65 हजार 324 एवं तृतीय लिंग निर्वाचकों की संख्या 3 है। जनपद पंचायत क्षेत्र राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों की संख्या 114 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 1 लाख 58 हजार 42 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 79 हजार 243, महिला निर्वाचकों की संख्या 78 हजार 797 एवं तृतीय लिंग निर्वाचकों की संख्या 2 है। जनपद पंचायत क्षेत्र डोंगरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों की संख्या 100 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 1 लाख 31 हजार 971 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 66 हजार 754 एवं महिला निर्वाचकों की संख्या 65 हजार 217 है। जनपद पंचायत क्षेत्र डोंगरगांव क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों की संख्या 76 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 98 हजार 679 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 49 हजार 330 एवं महिला निर्वाचकों की संख्या 49 हजार 349 है। जनपद पंचायत क्षेत्र छुरिया क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों की संख्या 118 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 1 लाख 43 हजार 389 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 71 हजार 427, महिला निर्वाचकों की संख्या 71 हजार 961 एवं तृतीय लिंग निर्वाचकों की संख्या 1 है। जिले के सभी 4 जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 1082 है। जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 312, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 263, जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 209, जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 298 है।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 13, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 95, सरपंचों की संख्या 404 एवं पंचों की संख्या 5590 है। जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 4, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 110 एवं पंचों की संख्या 1612 है। जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 4, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 100 एवं पंचों की संख्या 1400 है। जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 2, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 20, सरपंचों की संख्या 76 एवं पंचों की संख्या 1057 है। जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 3, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 118 एवं पंचों की संख्या 1521 है। जिला पंचायत हेतु 4 हजार रूपए, जनपद पंचायत सदस्य हेतु 2 हजार रूपए, सरपंच हेतु 1 हजार रूपए तथा पंच हेतु 50 रूपए निर्वाचन लड़ने हेतु अभ्यर्थियों के लिए जमा की जाने वाली निक्षेप राशि निर्धारित की गई है। परन्तु जहां कोई अभ्यर्थी महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जानजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग का सदस्य है, वहां विहित धनराशि का केवल आधा भाग निक्षेप राशि जमा करना होगा।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिला पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला पंचायत सदस्य पद हेतु जिला पंचायत सभाकक्ष राजनांदगांव में उप संचालक पंचायत देवेन्द्र कौशिक, नायब तहसीलदार राजनांदगांव डॉ. सुरेखा वर्मा, नायब तहसीलदार राजनांदगांव सुश्री देविका को नाम निर्देशन प्राप्त करने हेतु सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत तहसीलदार राजनांदगांव मनीष कुमार वर्मा को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच पद हेतु नायब तहसीलदार राजनांदगांव गंगाधर राव, नायब तहसीलदार राजनांदगांव राकेश नागवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगांव मनीष साहू को नाम निर्देशन प्राप्त करने हेतु सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। जनपद सदस्य पद हेतु तहसील कार्यालय राजनांदगांव में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जाएगा।
जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत अतिरिक्त तहसीलदार डोंगरगढ़ कमल किशोर साहू को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच पद हेतु नायब तहसीलदार डोंगरगढ़ सत्यपाल यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आलोक सतपुते को नाम निर्देशन प्राप्त करने हेतु सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। जनपद सदस्य पद हेतु तहसील कार्यालय डोंगरगढ़ में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जाएगा। जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत तहसीलदार डोंगरगांव प्यारे लाल नाग को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच पद हेतु नायब तहसीलदार डोंगरगांव अब्दुल वसीम सिद्दिकी, नायब तहसीलदार डोंगरगांव सुश्री झरना राजपूत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव श्रीमती रोशनी भगत टोप्पो को नाम निर्देशन प्राप्त करने हेतु सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। जनपद सदस्य पद हेतु तहसील कार्यालय डोंगरगांव में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जाएगा। जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत तहसीलदार छुरिया विजय कुमार कोठारी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच पद हेतु नायब तहसीलदार छुरिया विजय साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरिया होरीलाल साहू को नाम निर्देशन प्राप्त करने हेतु सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। जनपद सदस्य पद हेतु तहसील कार्यालय छुरिया में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जाएगा। सरपंच एवं पंच पद हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वीकृत नियत (कलस्टर) स्थानों पर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र नियम तिथियों में निर्धारित समय पर नियत स्थानों में संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)