46 सामुदायिक शौचालयों के 03 संचालक का अनुबंध निगम आयुक्त ने किया निरस्त

शेयर करें...

राजनांदगांव। शासन की स्वच्छता श्रृंगार योजनार्न्तगत निगम सीमाक्षेत्र स्थित सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव एवं संधारण संचालन कार्य में लापरवाही पर 46 सामुदायिक शौचालय के 3 संचालकों द्वारा अनुबंध शर्तो के उल्लंघन पर आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने नोटिस जारी कर उनका अनुबंध निरस्त कर दिया।
इस संबंध में निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि, स्वच्छ भारत मिशन के तहत् शासन की स्वच्छता श्रृंगार योजनान्तर्गत निगम सीमाक्षेत्र में निर्मित सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव एवं संधारण संचालन का दायित्व विधिवत निविदा आंमत्रित कर एजेंसियों को दिया गया था। शौचालयों का समय-समय पर निरीक्षण के दौरान 46 सामुदायिक शौचालयें में अव्यवस्था पाया गया। इस संबंध में संबंधित एजेंसियों को मौखिक एवं लिखित में व्यवस्था सुधारने निर्देश दिया गया था। निर्देश उपरांत भी संचालकों के द्वारा व्यवस्था में सुधार नही किया गया न ही उनके द्वारा संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत किया गया।
46 सामुदायिक शौचालयों के तीनों संचालकों क्रमशः सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन, सिटी केयर फाउंडेशन, राजनांदगंाव एवं आरोहण समाज सेवी संस्थान दुर्ग का कार्य में सुधार नहीं करने तथा संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर आयुक्त विश्वकर्मा ने अनुबंध के शर्तो का उल्लंघन का हवाला देकर अनुबंध निरस्तीकरण की कार्यवाही किए। उन्होंने कार्यादेश अनुसार सौंपे गए शौचालयों का संपूर्ण परिसंपत्तियों सहित सूचीबद्ध कर तीन दिवस के अंदर मिशन क्लीन सिटी प्रभारी को सौंपना सुनिश्चित करने कहा।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)