रीमा नायक वार्ड क्रमांक-7 से कांग्रेस की मजबूत दावेदार

शेयर करें...

राजनांदगांव। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिस तरह से तेजी से हलचले उठ रही है, उसी बीच वार्डो से पुराने तो कुछ नये नाम तेजी से सामने आने लगे हैं। इसी बीच राजनीतिक गलियारों में एक मजबूत दावेदार के रूप में रीमा गोलू नायक का नाम तेजी से उछलकर सामने आ रहा है। रिमा नायक पिछले सात वर्षों से कांग्रेस की सक्रिय और कर्मठ कार्यकर्ता रही है।
लंबे समय से रीमा नायक ने संगठन में अपनी लगातार और सक्रिय भूमिका निभाई है। रीमा ने सर्वप्रथम 2013 में कांग्रेस पार्टी की विधिवत सदस्यता ली, उसके बाद से लेकर आज पर्यन्त पूरी निष्ठा और सक्रियता से कांग्रेस के एक मजबूत सिपाही की तरह पार्टी को मजबूत करने में लगी हुई है। रीमा वर्तमान समय में महिला उत्कल घासी घसिया समाज की उपाध्यक्ष है। महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 7 के मोहल्ला विकास समिति की अध्यक्ष है।
साथ ही भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा समिति में अहम भूमिका रहती है। समाज और कांग्रेस पार्टी में उनकी लगातार सक्रियता की वजह से उन्हें सबसे मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है और उनके समर्थन में अभी से माहौल बनना शुरू हो गया है, जिसको देखते हुए अभी से उनकी जीत भी सुनिश्चित मानी जा रही है। रीमा वार्डवासियों के संपर्क में रहकर हमेशा ही जनसेवा में लगी रहती है, यही कारण है कि, उनका जनाधार भी लगातार मजबूत होता जा रहा है। रीमा नायक के पति गोलू नायक भी पिछले डेढ़ दशक से कांग्रेस पार्टी में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं। चाहे विधानसभा चुनाव हो, लोकसभा चुनाव हो या निकाय चुनाव ही क्यों न हो, इन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। महात्मा गांधी वार्ड से शुरू से ही गोलू नायक की दावेदारी पक्की मानी जा रही थी, अब महिला आरक्षित सीट होने की वजह से पार्टी रीमा को टिकट देकर गोलू नायक की निष्ठा और सक्रियता का ईनाम दे सकती है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)