मोहला। प्रदेश में नगरीय निकाय निर्वाचन एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की उद्घोषणा के साथ ही जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गया है। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह ने आज प्रेस वार्ता में निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गया है। जिनका कड़ाई से पालन किया जाना अनिवार्य होगा। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही किया जाएगा। आदर्श आचार संहिता के दौरान कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, लोक संपत्ति विरूपण अधिनियम का कड़ाई से पालन किया जाएगा। पूरे जिला के सीमा क्षेत्र में धारा 144 प्रभावशील रहेगा।
इस अवधि में नए कार्यों का शुभारंभ नहीं किया जा सकेगा। राजनीतिक दृष्टिकोण से सभा रैली, जुलूस के लिए प्राधिकृत अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। निर्वाचन प्रचार प्रसार के लिए मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम प्रकाशन किया जाना अनिवार्य होगा। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत 01 नगर नगरीय निकाय, नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी है। जिनमें 15 वार्ड है। इसी प्रकार से पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जिले में कुल 185 ग्राम पंचायत है। जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 10 है। जनपद पंचायत के अंतर्गत जनपद पंचायत मोहला मानपुर में 15-15 निर्वाचन क्षेत्र एवं अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत 17 निर्वाचन क्षेत्र है। जिले में पंचायत निर्वाचन तीन चरणों में संपादित होगा। प्रथम चरण में जनपद पंचायत मानपुर के लिए, द्वितीय चरण में जनपद पंचायत मोहला के लिए एवं तृतीय चरण में जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के लिए निर्वाचन कार्य संपादित होगा।
कलेक्टर ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियां जिला में पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन कार्य को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता पूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए जिले में सभी आवश्यक तैयारी के साथ ही निर्वाचन संबंधी गतिविधियां पूर्ण कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि निर्वाचन की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले में कहीं भी कोई अप्रिय स्थिति की संभावना नहीं है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भारती चन्द्राकर सहित संबंधित अधिकारी एवं पत्रकार उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)