हिन्दू युवा मंच ने आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने सोमनी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा

शेयर करें...

राजनांदगांव। हिन्दू युवा मंच छत्तीसगढ़ ने राजनांदगांव जिले के अंतर्गत आने वाले सोमनी थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराध और मनगट्टा क्षेत्र में लंबे समय से चल रही असामाजिक तत्वों की असंदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर कल शाम हल्ला बोला। साथ ही संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन सहित पूरे थाना स्टाफ को यह चेतावनी दी है कि, उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
प्रदेश संयोजक गोविंद राज नायडू के मार्गदर्शन में और प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी जय देवांगन, जिलाध्यक्ष और जिला कार्यक्रम प्रभारी किशोर माहेश्वरी और शहर अध्यक्ष और शहर कार्यक्रम प्रभारी सुरेश लोहमार के नेतृत्व में उक्त मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। उक्तशय की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, सोमानी थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, यही नहीं मनगट्टा और आसपास के क्षेत्र में भी लंबे समय से असामाजिक और संदिग्ध गतिविधियों के होने की शिकायतें भी संगठन को लगातार प्राप्त हो रही थी, किंतु संबंधित थाना इस पर कार्यवाही करने और नकेल कसने के बजाय हाथ पर हाथ धरकर बैठा हुआ था, जिसके कारण असामाजिक तत्वों के हौसले सातवें आसमान पर थे और इस प्रकार की गतिविधियां रुकने के बजाय दिनों दिन बढ़ती ही जा रही थीं। पुलिस महकमे को जगाने और उनके कर्तव्यों की याद दिलाने हिन्दू युवा मंच को विवश होकर आज आगे आना पड़ा।
आगे उन्होंने यह भी कहा कि, संबंधित थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ लगातार तो बढ़ता जा ही रहा था, पीड़ितों की सुनवाई न होने की भी लगातार शिकायते मिल रही थी, जिस पर भी थाना क्षेत्र कोई रुचि भी नहीं दिखा रहा था। वहीं मनगट्टा और आसपास के क्षेत्र में भी असामाजिक तत्वों के द्वारा लगातार आपराधिक और संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है, जिसके कारण उक्त क्षेत्र और क्षेत्र के आसपास का वातावरण लगातार दूषित होने लगा है, जिस पर भी लगाम लगाना बहुत जरूरी हो गया है। असामाजिक तत्वों की लगातार सक्रियता के फलस्वरूप मनगट्टा वन चेतना केंद्र, पर्यटन का केंद्र न बनकर, परिवार के साथ यहां आने वालों के लिए परेशानी का सबब बनने लगा था। साथ ही प्रबुद्ध जन और संभ्रांत परिवार वन चेतना केंद्र से दूरी बनाने लगे थे, जिस पर त्वरित रूप से कार्यवाही करने और क्षेत्र में पेट्रोलिंग टीम की सक्रियता तेज करने थाना प्रभारी को मंच ने हिदायत दी है। इतना ही नहीं उक्त शिकायत पर जल्द से जल्द कार्यवाही न होने की स्थिति में मंच ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
ज्ञापन सौंपने स्वयं प्रदेश संयोजक गोविंद राज नायडू उपस्थित रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश संगठन से जय देवांगन, राज गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, रवि देवांगन, उज्ज्वल साहू, तरुण साहू, आयुष कुमार, सोनू साहू, लक्ष्मण यदु, दीपक मानिकपुरी, विक्की कुमार, लामन सिन्हा, ओम सिन्हा, आयुष देशमुख, रवि टंडन, राजनांदगांव शहर अध्यक्ष सुरेश लोहमार, शहर संयोजक राजा ताम्रकार, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, संतोष विश्वकर्मा, सोमनी मंडल से अजय सोनकर, सचिन यादव, भुवन कुमार, आशीष साहू, गंधरी मंडल से गजेंद्र कुमार, डामेश्वर साहू, घुमका मंडल से प्रिंस राजपूत, जीवन पटेल, टिकेंद्र साहू सहित हिन्दू युवा मंच के सदस्य और पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)