ग्राम जामनारा में भरी मात्र अवैध हाथ भट्ठी महुआ शराब जब्त

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक अवनिश कुमार श्रीवास के नेतृत्व क्षेत्र में अवैध कार्यों पर लगाम लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग जामनारा के जंगल में अवैध रूप से शराब बना रहे है। दिनांक 17 जनवरी 2025 को थाना डोंगरगांव पुलिस के द्वारा टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान बूढ़ादेव जंगल, ग्राम-जामनारा, थाना-डोंगरगांव, जिला-राजनांदगांव में रेड कार्यवाही किया। आरोपी को पुलिस टीम की भनक लगने से घने जंगल की एवं अपने पहचाने हुये जगंल की फायदा उठाते हुये अपने पास रखे करीबन 60 लीटर महुआ कच्ची शराब कीमती करीबन 12,000 रूपये एवं 2500 किलो की लहान (पास) को छोड़कर पुलिस के डर से भाग गये, जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया हैं। अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध धारा- 34 (2) आबकारी एक्ट की अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया हैं। आरोपी का पता तलाश जारी है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)