राजनांदगांव। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवीन पहल करते हुए विष्णु की पाती नाम से शुभकामना संदेश पत्र दिया है। राजनांदगांव सीमा क्षेत्र के लगभग 8 हजार आवास लाभार्थियों को कलेक्टर व प्रशासक संजय अग्रवाल तथा निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के मार्ग दर्शन में विष्णु की पाती भेजा गया। विष्णु की पाती मिलने से आवास योजना के लाभार्थियों में खुशी की लहर है। लाभार्थी जहा एक ओर प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत अपने स्वयं के आवास का सपना साकार कर प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त कर रहे है, वहीं विष्णु की पाती मिलने से आवास लाभार्थी प्रसन्न हो रहे है कि मुख्यमंत्री ने हमारी सुध लेकर हमे शुभकामना संदेश भेजा।
विष्णु की पाती मिलने पर मोतीपुर निवासी श्रीमती लक्ष्मी कडव ने कहा कि कच्चे मकान में रहते थे, जिससे पानी बरसात में बहुत परेशानी होती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी हुई और मैनें मोर जमीन मोर मकान येाजना में मकान बनाने नगर निगम में आवेदन दी, हमारा आवेदन स्वीकृत हुआ और हमारा खुद का नया मकान बन कर तैयार हो गया, जो मेरे लिये सपना से कम नहीं है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हमारी चिंता की उसी प्रकार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी हमारी पीड़ा को समझा और हमारा नया आवास बनने से उन्होंने हमारे घर शुभकामना पत्र भेजा।
लक्ष्मी कडक ने बताया कि जब मेरे घर पत्र आया तो मुझे विश्वास नहीं हुआ कि मुख्यमंत्री का पत्र आया है, ऐसे चिंता करने वाले मुख्यमंत्री का मै हृदय से आभार करती हूॅ।
स्टेशन पारा के दीपक खोब्रागढ़े खुश होकर बताते है कि हमारा परिवार कभी सोचा भी नहीं था कि हमारा खुद का पक्का मकान होगा, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना से आज मैं और मेरा परिवार सर्वसुविधायुक्त नया मकान में रह रहे है। अति सामान्य परिस्थिति में जीवन जीने वाला हमारा परिवार को पक्के मकान के लिये आस जगी और मेरी मॉ श्रीमती शशिकला खोब्रागढ़े के नाम से आवास की स्वीकृत प्राप्त हुई और हमारा नया मकान बना, जिसमें मैं पूरे परिवार सहित खुशहाल जीवन बिता रहा हूं। हमको आश्चर्य एवं खुशी तब हुई जब हमारे घर मुख्यमंत्री श्री साय का विष्णु की पाती पत्र प्राप्त हुआ। पत्र देखकर आश्चर्य लगा कि हमारे घर मुख्यमंत्री का पत्र आया कि उन्होंने हमारे जैसे गरीब परिवार की सुध ली। पत्र में उन्होंने नये घर की बधाई देकर हमारा कुशलता पूछा। ऐसे संवेदनशील सोच वाले प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का मैं और मेरा परिवार ही नही बल्कि प्रदेश के हजारों परिवार खुद के मकान के लिये कोटि कोटि आभार व्यक्त करता है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)