कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला टीबी फोरम की बैठक संपन्न

शेयर करें...

राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 2025 तक टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने जिला टीबी फोरम की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने टीबी मुक्त भारत अभियान में जन भागीदारी के लिए कार्य करने वाले जनप्रतिनिधि, स्वयं सेवी संगठन, स्वास्थ्यकर्मी, मितानिन को अपना योगदान देने और टीबी मुक्त जिला बनाने में बेहतर कार्य करने की अपील की गई। टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए जिले के पंचायत प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठनों, स्वास्थ्य विभाग एवं सभी शासकीय विभाग को भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान 24 मार्च तक चलाया जाएगा, अभियान के दौरान जनसमुदाय को अधिक से अधिक टीबी मरीजों हेतु निक्षय मित्र बनाने का प्रयास करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने बताया कि 7 दिसंबर से 24 मार्च तक टीबी मुक्त भारत थीम पर जन भागीदारी से जिला को टीबी मुक्त बनाने जिले में 100 दिवसीय निक्षय निरामय उपचार जांच एवं उपचार अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत जिले में मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर-घर सर्वे कर संभावित मरीजों का लाइन लिस्ट तैयार कर लिया गया है। अभियान के आगामी चरण में सभी संभावित मरीजों का जांच किया जाएगा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार ने बताया की टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत घर-घर सर्वे के द्वारा चिन्हांकित किए मरीजों का एनएएटी टेस्ट एवं एक्स-रे टेस्ट करा कर पॉजिटिव मरीजों का उपचार कराया जा रहा है। बैठक में सभी जिला नोडल अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी, कार्यक्रम के जिला सलाहकार, डीडीएम, सीपीएम, बीपीएम, शिक्षा, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)