राजनांदगांव। नगर पालिका आम निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत निर्वाचक नामावली तैयार व पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार नगरीय निकाय क्षेत्र नगर पालिक निगम राजनांदगांव, नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ एवं नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया, लाल बहादुर नगर में नियत स्थान पर निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर लिया गया है।
कार्यालय कलेक्टर स्थानीय निर्वाचन राजनांदगांव से निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के सभी 5 नगर पालिका में वार्डों की संख्या 120 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 1 लाख 81 हजार 795 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 87 हजार 562, महिला निर्वाचकों की संख्या 94 हजार 228 एवं तृतीय लिंग निर्वाचकों की संख्या 5 है। नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत वार्डों की संख्या 51 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 1 लाख 35 हजार 151 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 65 हजार 17, महिला निर्वाचकों की संख्या 70 हजार 132 एवं तृतीय लिंग निर्वाचकों की संख्या 2 है। नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ अंतर्गत वार्डों की संख्या 24 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 28 हजार 40 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 13 हजार 585, महिला निर्वाचकों की संख्या 14 हजार 452 एवं तृतीय लिंग निर्वाचकों की संख्या 3 है। नगर पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 11 हजार 942 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 5 हजार 765 एवं महिला निर्वाचकों की संख्या 6 हजार 177 है। नगर पंचायत छुरिया अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 3 हजार 72 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 1 हजार 442 एवं महिला निर्वाचकों की संख्या 1 हजार 630 है। नगर पंचायत लाल बहादुर नगर अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 3 हजार 590 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 1 हजार 753 एवं महिला निर्वाचकों की संख्या 1 हजार 837 है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)