जिला सहकारी बैंक में किसान से लूट करने वाले लुटेरे चंद घंटो में गिरफ्तार

शेयर करें...

राजनांदगांव। दिनांक 16.01.2025 को प्रार्थी महेश राव पिता विजय राव धनकर, उम्र-60 साल, साकिल- ग्राम चिचका, थाना-गातापार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 16.01.2025 को दोपहर 2 बजे जिला सहकारी बैंक में अपनी पत्नी के साथ जिला सहकारी बैंक खैरागढ़ से पत्नी के खाते से रुपए निकाल कर बैंक से बाहर आ रहे थे, उसी समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के दाहिने जेब में रखे पचास हजार रुपए को आवेदक के हाथ को मरोड़ कर लूट लिये, वहां उपस्थित लोगों के पीछा करने पर लूट के रुपए को छोड़कर आरोपी अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07-एलसी 6796 से भाग गया। रिपार्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध सदर अपराध 24/2025 धारा 309 (6) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई त्रिलोक बसंल द्वारा आरोपियों के धर पकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतेश कुमार गौतम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ अनिल शर्मा के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपियों का लगातार चश्मदीद साक्षियों सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी मदद से लुटेरों का पीछा किया गया। लगातार प्रयास से आरोपियों को गंडई की ओर जाते देखने की सूचना मिली। जानकारी के आधार पर चंद घंटों के भीतर पुलिस की मुश्तैदी से आरोपियों को अपराध में प्रयुक्त मोटर सायकिल के साथ हिरासत में लिया गया। आरोपियों को पता था कि उन्हें घटना कारित करते कुछ लोगों ने देखा है और मोबाईल से फोटो, वीडियो बनाये है। शातिर आरोपी अपनी पहचान छिपाने बाल कटाकर, हुलिया बदलकर भागने की फिराक में थे, जिन्हें पुलिस की मुस्तेदी से चंद घंटों में पकड़ लिया गया।
आरोपी गोलू पिता भूरू, उम्र-32 साल, साकिन-रानी बगीचा, गंडई, राजा पिता भूरू, उम्र-22 साल, साकिन-रानी बगीचा, गंडई को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लूट जैसे अपराध के आरोपियों को चंद घंटों में गिरफ्तार करने से आमजन द्वारा खैरागढ़ पुलिस की सराहना की गई। आरोपियों के गिरफ्तारी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना खैरागढ़ एवं साइबर सेल केसीजी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)