राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व डोंगरगांव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दिलीप सिसोदिया के पर्यवेक्षण में जिले में अवैध जुआं, सट्टा, शराब व असामाजिक तत्वों गुुण्डा बदमाश और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 16 एवं 17 जनवरी 2025 की दरमियानी रात में थाना गैंदाटोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गैंदाटोला में तालाब के पास कुछ जुवाड़ियों द्वारा जुआ खेलने की सूचना मुखबिर से प्राप्त होने पर थाना गैंदाटोला पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, जिसमें जुआ खेल रहे आरोपी धन्नालाल सोनी पिता राम प्रकाश, निवासी-गैंदाटोला, थाना-गैंदाटोला, देवानंद साहू पिता कंस कुमार साहू, उम्र-26 साल, निवासी-गैंदाटोला, भागवत पिता स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण, उम्र-27 वर्ष, निवासी गैंदाटोला, राकेश कौशिक पिता प्रताप कौशिक, निवासी-गैंदाटोला, शत्रुघ्न सोनी पिता स्वर्गीय हरिप्रसाद सोनी, उम्र-40 साल, निवासी-गैंदाटोला, चितरंजन निर्मलकर पिता सुरेश निर्मलकर, उम्र-24 साल, निवासी गैंदाटोला, इतवारी यादव पिता स्वर्गीय विजय यादव, उम्र-32 साल निवासी गैंदाटोला शामिल है।
उक्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आरोपी एवं फड़ से कुल रकम 2220 रुपए बरामद कर ताश के पत्तों के साथ जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत साक्ष्य सबुत पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही के साथ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी किया जा रहा है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, सउनि मेघनाथ सिन्हा, प्रधान आरक्षक केदारनाथ चंद्रवंशी, आरक्षक मोहित कुमार, टीकाराम धु्रव, नरेश कुमार, दुर्गेश साहू एवं थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)