राजनांदगांव। जिले में सड़क दुर्घटना एवं जनहानि के बचाव के लिए जिला प्रशासन को पेट्रोल पंप एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा 500 हेलमेट प्रदान किया गया। कलेक्टर संजय अग्रवाल के आव्हान पर सामाजिक जागरूकता लाने पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा जनसामान्य को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, प्रशिक्षु आईपीएस ईशु अग्रवाल उपस्थित थे। कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि हेलमेट नहीं पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों का चालानी कार्रवाई के साथ यातायात नियम के संबंध में पूरी जानकारी देते हुए उन्हें हेलमेट प्रदान किया जाएगा। हेलमेट पहनने से किसी की जान बच जाती है तो यह हमारे लिए बड़ी सफलता होगी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में बिना हेलमेट के कारण मृत्यु होना अत्यंत दुखद होता है। इससे पूरा परिवार प्रभावित होता है। कलेक्टर ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर बढ़ने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले अधिक प्रभावित हुए हैं। इसके लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना आवश्यक चाहिए। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सामाजिक जागरूकता लाने से दुर्घटना पर रोक लग सकती है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनजागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनने से लोग असमय दुर्घटना और मृत्यु से बच सकते हैं। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बड़ी संख्या में हेलमेट प्रदान करने के लिए सभी पेट्रोल पंप संचालकों का आभार व्यक्ति किया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने दुर्घटना रोकने और लोगों को जागरूक बनाने के लिए यह बेहतर पहल की है। उन्होंने कहा कि सभी चौकी में बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हेलमेट की उपयोगिता एवं फायदे बताते हुए हेलमेट दिया जाएगा। इसके साथ वाहन चलाते समय नियमित रूप से हेलमेट पहनने एवं यातायात नियमों से जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना में दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना से ग्रसित होते हैं, इसके लिए हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ मनोज मरकाम, एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोर्राम, तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष जीएस भाटिया, राजनांदगांव पेट्रोल सर्विस के कुलवंत भाटिया, मनसुख लाल परागजी पंप के देवेश रायचा, तीर्थ फ्यूल्स अनीश, आरआर सोनी पेट्रोल पंप के रजत गुप्ता, सिटी फ्यूल्स प्रतीक महेश्वरी, फिल एंड फ्लाई पेट्रोल पंप के राम कुमार कुर्रे उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)