राजनांदगांव। प्रार्थी रघुनंदन लाल साहू पिता शोभित राम साह, उम्र-32 साल, निवासी-ग्राम खपरी चमार, थाना-घुमका, जिला-राजनांदगांव का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.01.2025 के लगभग शाम 4 बजे नंदई चौक के पास स्थिति पेट्रोल पंप के पास अपने मोबाईल से बात कर रहा था, तभी लाल काला रंग की स्कूटी जैसे मोटर सायकल में 3 लड़के सवार होकर आये और इसके हाथ में रखे विवो कंपनी का मोबाईल को झपटमारी कर भाग गये। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 2625 धारा 304, 3 (5) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
मामला पंजीबद्व होने के बाद से गर्ग पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की सरगर्मी से पता-तलाश की जा रही थी कि मुूखबीर के सूचना के आधार पर संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी रोशन उर्फ मोनू साहू पिता नंदलाल साहू, उम्र521 साल, निवासी-लखोली नगर, संजय नगर, थाना5कोतवाली, घटना दिनांक को नंदई स्थित पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति से अपने 2 नाबालिक साथियों के साथ मिलकर एक नग विवो कंपनी का मोबाईल झपटमारी करना कबूल किया तथा आरोपी रोशन उर्र्फ मोनू साहू से झपटमारी किये गये एक नग विवो कंपनी का मोबाईल तथा विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल लाल काला रंग स्कूटी क्रमांक सीजी 04-एचजेड 5499 जप्त कर किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उनि देवादास भारती, सउनि जीवराज रावटे, आरक्षक मोहसीन खान एवं सुनील ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)