राजनांदगांव। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बयान जारी करते हुए कहा कि चुनाव के पूर्व प्रदेश की जनता से भाजपा लोक-लुभावने वायदे कर सत्ता में आयी और अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। मितानिन कार्यक्रम की सभी मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, ब्लॉक समन्वयक, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, हेल्थ डेस्क फेसिलेटर की प्रोत्साहन राशि व क्षतिपूति विगत तीन माह की राशि नहीं मिलने से पूरे छत्तीसगढ़ की मितानिना दीदीयां नाराज व परेशान है, जिसके कारण वे सरकार से काफी नाखुश हो गयी है।
इसी तरह प्रदेश के लाखों किसानों के साथ विष्णुदेव साय सरकार धोखाबाजी कर रही है। किसानों को २१ मि्ंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदी कहीं पर नहीं हो रही। टोकन, बारदाना से लेकर तौलाई में गड़बड़ी की शिकायत पूरे प्रदेश में है। ३१०० रूपए प्रति मि्ंटल की दर से एकमुश्त भुगतान कर किसानों किसी को नहीं मिल रहा है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में धान खरीदी का नगद भुगतान केन्द्र खोलने का वादा भी जुमला निकला। पिछले खरीफ सीजन के राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त हड़प लिए। भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना बंद कर दिया गया। शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक बीमा योजना दुर्भावनापूर्वक बंद कर दिया गया। इसी तरह शिक्षकों के साथ छल किया जा रहा है। पुलिस भर्ती में जमकर फर्जीवाड़ा किया, जिसके कारण एक जवान को अपनी जान गंवाने पड़ी और पुलिस भर्ती को निरस्त करना पड़ा, कुल मिलाकर युवाओं को भी इस सरकार ने छलने से नहीं चुके। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार से चहूंओर नाराजगी साफ देखी जा रही है और आने वाले समय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनावों की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की जनता कड़ा जवाब देगी।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)