राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में आईक्यूएसी एवं महिला प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित एवं पीएम-उषा के द्वारा प्रायोजित सॉफ्ट कम्पोनेन्ट के अतर्गत लैंगिक समानता पर सात दिवसीय कार्यशाल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 07.01.2025 को मुख्य अतिथि डॉ. राजेश पाण्डेय अतिरिक्त संचालक, दुर्ग संभाग, अध्यक्षता सुश्री मणिभास्कर गुप्ता के द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा के मार्गदर्शन में उक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया।
दिनांक 08.01.2025 को सुश्री रीना ठाकुर प्रोजेक्ट ऑफिसर (महिला एवं बाल विकास अधिकारी) ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। दिनांक 09.01.2025 को डॉ. (आयुर्वेद) मंजोत कौर गरचा ने भारत की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद की महत्त पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने बताया कि वे मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का प्रचार-प्रसार कर रही है और बहुत से लोग इससे स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।
दिनांक 10.01.2025 को डॉ. साधना तिवारी (होमियो पैथिक) अपने वक्तव्य में स्वस्थ्य एवं महिला शिक्षा पर जोर दिया एवं सलाह दी कि छात्राएं अपने आप को स्वस्थ्य रखने के लिए पौष्टिक आहार एवं व्यायाम अति आवश्यक है। दिनांक 11.01.2025 को पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, आत्मरक्षा एवं साइबर सुरक्षा के बारे में बताया। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी दी, ताकि किसी भी तरह के मुसीबत में तत्काल पुलिस की सुरक्षा प्राप्त हो सके।
दिनांक 14.01.2025 को श्रीमती सुषमा सिंह अध्यक्ष राजपूत महिला कल्याण समिति, राजनांदगांव ने लैंगिक हिस्सेदारी एवं लैंगिक समानता के अंतर को समझाया। साथ ही बताया कि शिक्षा के द्वारा ही हम पुरूष प्रधान समाज में अपनी एक अलग पहचान बना सकते है।
दिनांक 15.01.2025 को सात दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह के मुख्य वक्ता श्रीमती कुसुम दुबे (अधिवक्ता) ने कानूनी अधिकार और जागरूकता के बारे में छात्राओं को बतलाया एवं साथ ही महिलाओं के अधिकार एवं सुरक्षा के लिए विभिन्न धाराओं की जानकारी दी जैसे महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर होने वाले उत्पीड़न आदि के संबंध में छात्राओं को जागरूक किया। कार्यशाला में कुल 100 छात्राओं ने भाग लिया एवं अंतिम दिवस में मौखिक परीक्षा के माध्यम से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं कों मोमेन्टो देकर एवं बाकि सभा छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
उक्त कार्यक्रम के संचालक डॉ. एचके गरचा, समन्वयक डॉ. निवेदिता ए. लाल, डॉ. बृजबाला उइके, आयोजक सचिव डॉ. नीता एस. नायर एवं सहसचिव श्रीमती नीलम राम धनसाय थी। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. नीता एस. नायर द्वारा किया गया एवं डॉ. एचके गरचा द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया एवं सभी वक्ताओं का परिचय दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. निवेदिता ए. लाल द्वारा मंचस्थ सभी सम्मानीय अतिथियों, समिति के सभी सदस्यों डॉ. बसंत कुमार सोनबेर, आलोक जोशी एवं सभी प्राध्यापकों तथा कार्यालयीन स्टाफ जावेद सिद्दीकी, रमन साहू, धनेश पटेल एवं सभी छात्राओं का कार्यक्रम में उपस्थित होकर उसे सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)