अंबागढ़ चौकी। जिले में पंचायती राज चुनाव के आरक्षण हो जाने के बाद कांग्रेस पार्टी पूरी तरह एक्शन मोड पर आ गई है। क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी धुंआधार सांगठनिक बैठक का दौर चला रही है। इसी कड़ी में सोमवार को मोहला विधायक निवास कार्यालय में जिला अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोहला का बैठक आहुत किया गया था। जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अपना विचार प्रकट किया। साथ ही मजबूती से चुनाव लड़ने एवं प्रत्याशी अधिकृत करने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।
जिला अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कहा कि क्षेत्र में पिछले पांच वर्ष में कांग्रेस पार्टी के द्वारा कराए गए विकास कार्य एवं श्रेष्ठ व्यक्तिगत छवि के दम पर हम चुनाव जीतेंगे। पंचायत चुनाव कोई आसान चुनाव नहीं है, इस चुनाव से क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदलने वाली है। नवीन जिले का अस्तित्व में आना और छत्तीसगढ़ की मानचित्र को बदलने का कार्य कांग्रेस पार्टी के विधायक मंडावी ने किया है। आज जिला के अस्तित्व में आने से जिला पंचायत प्रथम बार अस्तित्व में आ रही है, जिससे हमें विकास का एक नया आयाम मिलेगा। साथ ही दस नए नेतृत्वकर्ता आयेंगे। जिला बनने के साथ-साथ क्षेत्र में विकास का नया दौर शुरू हुआ है, इसके बदौलत हम सब पंचायती चुनाव में गांव-गांव जाकर वोट मागेंगे। पंचायती राज चुनाव कांग्रेस की देन है, हमें जिले के पंचायत चुनाव में कब्जा करना है, इसी मंशा नए जोश के साथ चुनाव लड़ना है।
बैठक में विधायक इंद्रशाह मंडावी ने कहा कि कांग्रेस में संगठन सर्वोपरि है, बेशक हमने विकास कार्य करवाया है, उसके दम पर हम चुनाव में जाएंगे। जिसमें संगठन की भूमिका महत्वपूर्ण है, हमें संगठन जो भी निर्देश देगी उसके हिसाब से कार्य करना है। चुनाव में हमारे ही पार्टी के एक से अधिक दावेदार होंगे, जबकि कांग्रेस पार्टी किसी एक को ही अधिकृत कर पाएगी, इन सब बातों पर संगठन की मुहर के अनुसार अनुशासित होकर चुनाव में जाना है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)