फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला संपन्न

शेयर करें...

राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन में राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तर पर मॉस्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमे डॉ. नेतराम नवरतन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सह जिला मलेरिया अधिकारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ. मनोज, डॉ. रोहित डेविड (मेडिसिन विभाग) तथा संदीप ताम्रकार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (रा.स्वा.मि.), श्रीमती संगीता पाण्डेय-जिला सलाहकार, व्हीबीडी तकनीकी पर्यवेक्षक, पिनाकी दे सरकार-जिला मिशन प्रबंधक (बिहान) द्वारा जिले के दो विकासखंडो में दिनांक 10 से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के संबंध में, जानकारी दी तथा बताया कि छत्तीसगढ़ शाशन के निर्देशानुसार 10 से 14 फरवरी 2025 तक आंगनबाड़ी, स्कूल, कॉलेज एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में बूथ लगाकर, 15 से 25 फरवरी 2024 तक ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा समुदाय स्तर पर गृह भेंटकर तथा 26 से 28 फरवरी 2025 तक छूटे हुए लाभार्थियों को मॉप-अप राऊंड अंतर्गत दवा का सेवन कराया जाएगा। 10 से 28 फरवरी 2025 तक सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एमडीए कार्नर में लाभार्थियों को दवा सेवन कराये जाने के संबंध में, उक्त संबंध में स्वास्थ विभाग एवं अन्य विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया कि शत प्रतिशत लोगों (2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती माताओं एवं गंभीर बीमार व्यक्ति को छोड़कर) को एलबेनडाजोल और डीईसी की गोली खिलवाया जाए।
डॉ. नेतराम नवरतनए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि विकासखंड डोंगरगाँव एवं डोंगरगढ़ में विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के लिए निर्देश दिया गए एवं संदीप ताम्रकार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (रा.स्वा.मि.) ने बताया कि विकासखंड के समस्त धार्मिक संस्थानों में घोषणा करवा कर अपील की जाये कि सभी सभी उक्त दवा का सेवन करें, ये दवा पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)