नेशन अलर्ट/9770656789
रायपुर.
भगवान परशुराम का षोडशोपचार पूजन कर
ब्राह्मण समाज का युवक युवती एवं पुनर्विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन प्रारँभ हुआ. छत्तीसगढ़ सहित बाहरी प्रदेशों से आए करीब छह सौ ने अपना परिचय दिया जिनमें से डेढ़ सौ में रिश्ते की बात चल पडी़ है.
अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा युवक युवती कात्यायनी एवं पुनर्विवाह परिचय सम्मेलन के सफल आयोजन की तैयारी काफी दिनों से की जा रही थी. समता कॉलोनी स्थित विप्र भवन में अंततः इसका सफल आयोजन हुआ.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद दुबे, मृत्युंजय दुबे, अविनाश शुक्ला, अरुण शुक्ला, भगवती शर्मा थे. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी एवं चित्रा तिवारी ने की.
सनातनी परंपरा अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान परशुराम का पूजन करने के बाद दीप प्रज्जवलन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने संगठन द्वारा आयोजित समाज उत्थान हेतु किए जाने वाले कार्य पर प्रकाश डाला गया.
परिचय सम्मेलन में राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, बिहार जैसे राज्यों से भी युवक युवती आए हुए थे. परिचय प्राप्त कर रिश्ते की बात प्रारँभ हो गई है.
कार्यक्रम को सफल बनाने डॉक्टर एसके मिश्रा, श्रीमती चित्रा तिवारी, ऊषा तिवारी, सविता मिश्रा, उमा तिवारी, अशोक बनर्जी, मोहित मिश्रा, सावित्री दुबे, अमित मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, निवेदिता मिश्रा, आभा शर्मा, सुभद्रा तिवारी, साधना शुक्ला, मल्लिका मिश्रा, यश प्रभा पांडेय, लता पांडेय, भारती तिवारी, भारती अवतार शर्मा,’राहुल पांडेय,:अनिल शर्मा, अनिल दुबे, लक्की दुबे, आरती शर्मा, विनय दुबे, उमेश पाणिग्रही, आकाश शर्मा, जितेंद्र दुबे, अविनाश मिश्रा, अवधेशधर दीवान, प्रतीक तिवारी, बंटी शर्मा, त्रिभुवन तिवारी आदि का सहयोग रहा. कार्यक्रम का सफल संचालन राजकुमार व्यास एवं आभार प्रदर्शन मल्लिका मिश्रा ने किया.