प्रधानमंत्री आवास योजना के सरलीकरण से लाखों परिवारों को आवास का सपना साकार होगा : डॉ. रमन सिंह

शेयर करें...

राजनांदगांव। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज राजनांदगांव विधानसभा के ग्राम भानपुरी के विभिन्न कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने भानपुरी के विभिन्न कार्यों के लिए 71 लख रुपए के कार्यों का भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज वह प्रधानमंत्री आवास योजना के विस्तार हेतु केंद्र में बैठी मोदी सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिनके कारण प्रधानमंत्री आवास योजना में तीन प्रमुख बिंदुओं को जोड़ा गया, जिसके कारण लाखों वंचित परिवार प्रधानमंत्री आवास के तहत अपने घर बनाने के सपने को साकार कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक तो जिनके पास मोटर साइकिल है वह भी अब प्रधानमंत्री आवास की सूची में शामिल हो सकते हैं, जिनके पास ढाई एकड़ सिंचित भूमि या 5 एकड़ असंचित भूमि है, वह भी प्रधानमंत्री आवास की सूची में शामिल हो सकते हैं। साथ ही 15000 मंथली कमाने वाली लखपति दीदी भी प्रधानमंत्री आवास में शामिल हो सकती हैं। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इन तीन शर्तों के जुड़ने से अब लाखों परिवार प्रधानमंत्री आवास बनाने का अपना सपना सच कर सकते हैं।
डॉ. रमन सिंह ने खुले दिल से ग्रामीणों को इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया और कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए केंद्र सरकार जल्द ही एक ऐप शुरू कर रही है, जिसमें शासकीय कर्मचारियों की गलती या भूल से कोई पात्र हितग्राही छूट जाता है तो सेल्फ सर्वे के माध्यम से फोटो अपलोड करके उस एप के माध्यम से अपना नाम लिस्ट में जोड़ सकते हैं।
डॉ. रमन सिंह ने केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को जन.जन तक पहुंचाने का आव्हान भी किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सचिन बघेल, संतोष अग्रवाल, प्रतीक्षा भंडारी, गायत्री साहू, लोकेश साहू, अशोक देवांगन, मनोज साहू, पुष्पा गायकवाड़, मोती देवांगन, भावेश वेद, सूर्यकांत भंडारी, कृष्णा साहू, गुनीत साहू, रोहित चंद्राकर एवं विवेक साहू सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डॉ रमन सिंह ने आज भानपुरी के जिन कार्यों का भूमिपूजन किया, उसमें प्रमुख रूप से स्ट्रीट लाइट, ग्राम पंचायत प्रांगण सौंदर्याकरण कार्य, हॉट बाजार चबूतरा निर्माण, गुमटी दुकान निर्माण, पुल पुलिया निर्माण, पशु आश्रय स्थल हेतु शेड, गोठान हेतु निर्माण कार्य, महतारी सदन निर्माण एवं स्कूल में साइकिल स्टैंड हेतु कार्य, इस तरह से कुल 71 लख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन डॉ रमन सिंह के हाथों संपन्न हुआ।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)