विष्णु की पाती-आवासीय स्वाभिमान की ओर एक नई पहल

शेयर करें...

राजनांदगांव। देश के प्रत्येक परिवार के सर पर पक्की छत हो इस सोच को सकार करने के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं, जिसके तहत कच्चे मकान में निवासरत परिवार जो आर्थिक परेशानी के कारण पक्का मकान नहीं बना सकते उन्हें आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर मकान के तहत पक्का मकान निर्माण करने राशि दी जा रही है। इसी प्रकार बेघर परिवार तथा लंबे समय से किराये के मकान में निवासरत परिवार के लिये आवास योजना के घटक मोर मकान मोर आस तथा मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत सर्व सुविधायुक्त मकान किफायती दर पर विधिवत आबंटित किया जा रहा है। राजनांदगांव निगम सीमाक्षेत्र में मोर जमीन मोर मकान के तहत 8265 स्वीकृत आवासों में 7580 आवास पूर्ण हो चुके है, शेष आवास विभिन्न स्तर में प्रगतिरत है। इसी प्रकार एएचपी के आवास 1930 के स्वीकृति के विरूद्ध अब तक लगभग 600 आवास विधिवत लाटरी के माध्यम से आबंटित किये जा चुके है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवीन पहल करते हुए विष्णु की पाती नाम से शुभकामना संदेश पत्र दिया है। उन्होंने अपने संदेश में आवास योजना के लाभार्थियों को स्वंय के पक्का आवास का सपना सकार होने पर बधाई देते हुये कहा है कि यह सफलता स्वाभिमान और आत्म निर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने संदेश में कहा है कि एक परिवार अपने घर को केन्द्र में रखकर जीवन के सुनहरे सपने को बुनता है और नई पीढी के भविष्य की बुनियाद तैयार करता है। आपके परिवार तक इस जन कल्याणकारी योजना का लाभ पहुॅचा है, मेरे लिये इससे बड़ी संतुष्टि कुछ और नहीं हो सकती। घर परिवार खुशहाल रहे, इसके लिये छत्तीसगढ सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने पत्र में अपना सौभाग्य समझ कहा है कि आवासहितन परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के पुनीत कार्य का मैं माध्यम बना हूॅ। उन्होंने लाभार्थियों को उनका नया घर खुशियों व समृद्धि से भरा होने की शुभकामनाएं दी है। राजनांदगांव निगम सीमाक्षेत्र के तीनों घटकों के आवास प्राप्त लगभग 8 हजार लाभार्थी को विष्णु की पाती भेजा जा रहा है, जिसमें से 4 हजार पाती अब तक डाक के माध्यम से लाभार्थियों के घर पहुॅच गया है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)