राजनांदगांव। निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा शहर में प्रतिदिन साफ-सफाई का जायजा लेकर स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने, स्वास्थ्य अमला को निर्देशित कर रहे है, वही निर्माण कार्य देख कार्य में तेजी लाकर समय-सीमा में निर्माण पूर्ण करने तकनीकी अधिकारियों को निर्देश दे रहे है। इसी कड़ी में उनके द्वारा आज कैलाश नगर क्षेत्र में सफाई एवं निर्माण कार्य का जायजा लिया गया।
आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह कैलाश नगर में साफ सफाई देख क्षेत्र के नागरिकों से रूबरू हो सफाई में फिडबेक लिये। उन्होंने कहा कि अपने घर के आसपास साफ सफाई रखे, झिल्ली पन्नी का उपयोग न करें, कचरा डोर टू डोर कचरा गाडी में डाले। उन्होंने कैलाश नगर की सडको व गलियों को देख स्वास्थ्य अमला से कहा कि प्रतिदिन निर्धरित समय में उपस्थित होकर सफाई करना सुनिश्चित करें, नियमित रूप से कचरा उठावे तथा झिल्ली पन्नी का उपयोग करने वाले, कचरा नाली व घर के पास डालने पर तथा मलमा सड़क में फैलाने पर जुर्माना लगावे। उन्होंने हाजरी रजिस्टर की जांचकर कर्मचारियों की उपस्थिति देख भौतिक सत्यापन करने स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव को निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी बिना कारण व जानकारी दिये बिना अनुपस्थित नहीं रहेंगे।
आयुक्त विश्वकर्मा द्वारा निर्माण कार्य निरीक्षण के तहत कैलाश नगर उद्यान में चल रहे कार्य का जायजा लेकर कार्य में तेजी लाने तकनीकी अधिकारी से कहा। उन्होंने कहा कि उद्यान का कार्य जल्द पूर्ण किया जाये, ताकि क्षेत्र के नागरिकों को इसका लाभ मिल सकें। उन्होंने प्रतिदिन निर्माण कार्य की मानिटरिंग कर समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)