राजनांदगांव। संस्कारधानी नगरी में अयोध्या में विराजित श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए सत्य सनातन धर्मी संस्था-संगठनों द्वारा भव्य तैयारियां की जा रही है। इस क्रम में शहर में नए कलेवर व साज-सज्जा से युक्त गायत्री शक्तिपीठ में 11 जनवरी शुक्ल पक्ष की बारहवीं तिथि को 11 हजार दीयों की जगमग रौशनी की जाएगी।
शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी सूर्यकांत चितलांग्या व उपट्रस्टी बृजकिशोर सुरजन ने बताया कि गायत्री मंत्र के उद्गाता ऋषि विश्वामित्र जी द्वारा अपने शिष्य भगवान श्री राम को गायत्री मंत्र की दीक्षा दी गई थी। वेद माता गायत्री के इस पूनित-पावन मंदिर में 11 जनवरी की शाम 5 बजे वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच जय श्री राम, ओम, शुभ-लाभ व श्री अंकित 11 हजार दीयों के माध्यम से दीप यज्ञ किया जाएगा।
इस दौरान मंदिर में हिन्दुओं के आराध्य भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के वर्षगांठ अवसर पर पूजा-अर्चना सहित भव्य दीपोत्सव की मनोहारी छटा बिखरी रहेगी। 11 जनवरी को आयोजित उक्त दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए गायत्री परिवार माहेश्वरी महिला मंडल की अलका सुरजन, अनिता चितलांग्या, वर्षा डागा आदि के नेतृत्व में ग्यारह हजार मिट्टी के दीए और बाती सहित शुद्ध तेल की भव्य तैयारी की जा रही है। उक्ताशय की जानकारी शक्तिपीठ के व्यवस्थापक भाई ओमप्रकाश द्वारा दी गई है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)