राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में जिले में अवैध गांजा, शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुंडा बदमाश और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान कार्यवाही मे दिनांक 08.01.2025 को चौकी चिखली पुलिस द्वारा पुख्ता सूचना के आधार पर गौरीनगर मोड़ के पास अवैध गांजा बिक्री कर रहे आरोपी सलमान खान पिता घनश्याम सिंह, उम्र-20 साल, साकिन-गौरीनगर, वार्ड नंबर-13, पुलिस चौकी चिखली के कब्जे से 691 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 6900 एवं बिक्री रकम 200 रूपये को जप्त कर विधिवत कार्यवाही किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत साक्ष्य सबुत पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आगामी पंचायत चुनाव पर शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध गांजा, शराब बिक्री व गुण्डा, बदमाश, असामाजिक तत्वों पर विरूद्ध अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगी
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी निरीक्षक संजय बरेठ, सउनि इब्राहिम खान, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटले, आरक्षक मनोज जैन, सुनील बैरागी, तामेश्वर भुआर्य, किशोर मार्बल एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)