288 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ एक महिला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृृत्व में थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व अवैध गांजा, शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 08.01.2025 को मुखबीर की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल पुराना गंज चौक, कल्प वृक्ष के सामने पान ठेला से आरोपियां श्रीमती रजनी ढीमर पिता स्व.श्रीधर ढीमर, उम्र-42 वर्ष, साकिन-पुराना गंज चौक, कल्प वृक्ष कॉलोनी के सामने राजनांदगांव, थाना-कोतवाली को घेराबंदी कर उसके कब्जे से 72 नग पुड़िया में रखे मात्रा 288 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 3000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपिया का कृत्य नारकोटिक्स के तहत अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 09.01.2025 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जेल वारंट प्राप्त होने पर महिला जेल दुर्ग में दाखिल किया गया। आगे भी अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा,ए शराब जैसे नशीले पदार्थो की बिक्री में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
आरोपिया आदतन अपराधी है। पूर्व में इसके के खिलाफ 147/22 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी थी, जिसमे आरोपिया को 5000 रूपये के अर्थदंड से सजा हुई थी।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक बलदाउ चंद्राकर, प्रधान आरक्षक शंभूनाथ द्विवेदी, आरक्षक भुवनेश्वर जायसी, नामदेव नागवंशी, महिला आरक्षक महेश्वरी कुर्रे, महिला सैनिक भारती पाण्डे एवं सायबर सेल राजनांदगांव से साइबर प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, सउनि सुमन कर्ष, आरक्षक अमित सोनी, परिवेश वर्मा, महिला आरक्षक पार्वती कंवर एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)