राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में लगातार पशु तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई, जिसमें आरोपियों को जेल भेजा गया साथ ही पशुओं को कांजी हाउस एवं गौशाला में रखवाया गया। पशु तस्करों की कमर तोड़ने के लिए पशु तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को राजसात करवाने के उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी-कलेक्टर को पत्राचार किया गया था, जिसमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना गैंदाटोला के अपराध क्रमांक 17/2024 में अशोक लिलैण्ड वाहन क्रमांक एमएच 30-बीडी 4616 कीमती 2000000 रूपये को राजसात आदेशित किया गया। थाना गैंदाटोला के अपराध क्रमांक 06/2024 में पीकप वाहन क्रमांक एमएच 18-एए 3481 कीमती 150000 रूपये को राजसात आदेशित किया गया। थाना छुरिया के अपराध क्रमांक 122/2023 में पीकप वाहन क्रमांक सीजी 04-एनआर 9620 को 4 लाख रूपये 1 माह में अदा न करने पर राजसात मानी जायेगी, आदेशित किया गया। थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 934/2023 में टाटा आयसर ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 04-एनएस 4056 कीमती 500000 रूपये को राजसात आदेशित किया गया। थाना गैंदाटोला के अपराध क्रमांक 107/2022 में जेनियो वाहन क्रमांक एमएच 32-क्यू 1572 कीमती 250000 रूपये को राजसात आदेशित किया गया। थाना डोंगरगढ़ के अपराध क्रमांक 217/2024 में ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 04-सीक्यू 6777 कीमती 300000 रूपये को राजसात आदेशित किया गया। थाना डोंगरगढ़ के अपराध क्रमांक 526/2023 में फोर्स वाहन क्रमांक एमएच 04-एफजे 5661 कीमती 200000 रूपये कुल 7 वाहन जुमला कीमती 3800000 को राजसात आदेशित किया गया। इस प्रकार पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पशु तस्करों को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ-साथ उनके द्वारा पशु तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को भी जप्त कर राजसात कार्यवाही की गई है, जो आगे भी जारी रहेगी।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)