जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल ने आबकारी विभाग के मुख्य प्रबंधक से रायपुर आबकारी भवन पहुंच लोकेशन ऑफिसर रजत दुबे के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

शेयर करें...

राजनांदगांव। आज जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम द्वारा रायपुर पहुंचकर आबकारी विभाग के मुख्य प्रबंधक श्री धावड़े को लोकेशन ऑफिसर रजत दुबे को कोचियागिरी करवाने, पेमेंट न करवाने, पैसा लेकर पुराने कर्मचारियों को हटाने, नए लोगों को लगाने, सरकार को फायदा पहुंचाने के दृष्टिकोण से राजनांदगांव में कार्य कर रहे हैं, जिस पर जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री आलम ने तत्काल प्रभाव से ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की है। साथ ही साथ लंबे समय से भट्टी में जमे सुपरवाइजरों को बदलने की मांग की है। मुख्य प्रबंधक श्री दावड़े ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शमसूल आलम के साथ जिला महासचिव शुभम भालाधारे आदि मुख्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)