खैरागढ़। जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में फाइलेरिया एवं कृमि मुक्ति सामूहिक दवा सेवन अभियान हेतु प्रशिक्षण एवं कार्यशाला आयोजित की गई।
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आशीष शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विवेक बिसेन तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. मनोज तथा सहयोगी संस्था पीसीआई इंडिया के. रोहित, टेक्निकल, सुपरवाइजर विवेक मेश्राम, बीईटीओ केपी साहू, डीएल सोनी द्वारा जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, सेक्टर पर्यवेक्षकों, विकासखंड विस्तार एवं प्रशिक्षण अधिकारियों तथा बिहान कार्यक्रम के विकासखंड प्रबंधकों तथा मितानिन कार्यक्रम के जिला एवं विकासखंड समन्वयकों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया। जिले खैरागढ़ छुईखदान गंडई को फाइलेरिया मुक्त बनाने विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्य करने निर्देशित किया गया।
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर दिनांक 10 फरवरी से डीईसी और एलबेंडाजोल की गोली शासकीय, अशासकीय स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, ग्रामों के घरों में तथा अस्पतालों में चरणबद्ध अभियान के तहत खिलाई जाएगी। हाथीपांव से ग्रसित हितधारक रोगियों को एमएमडीपी के तहत किट भी प्रदाय की जाएगी।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)