बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक संजय बरेठ के नेतृृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 06.01.2025 को रात्रि 23ः55 बजे मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर घटना स्थल मनीष मरकाम के घर के पास खंडहर, राहुल नगर, लखोली, राजनांदगांव से आरोपी मनीष मरकाम पिता स्व. प्रहलाद मरकाम, उम्र-21 वर्ष, साकिन-राहुल नगर, लखोली, थाना कोतवाली के कब्जे से 5 बोरियों रोमियां ब्रांड देशी शराब 300 पौवा एवं 3 बोरियों में 197 पौवा शोले ब्रांड देशी शराब कुल 497 पौवा मात्रा 89.460 बल्क लीटर किमती 44730 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया।
पूछताछ पर कोई वैध कागजात नहीं होना बताया। आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम के तहत पाये जाने से मौके पर जप्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 08/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया जाकर दिनांक 07.01.2025 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होन पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। आगे भी असमाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु भापुसे ईशु अग्रवाल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक संजय बरेठ, प्रधान आरक्षक जी. सिरील कुमार, संदीप चौहान, मिलन साहू, अरूण कौमार्य, आरक्षक राम नारायण चंदेल, राम खिलावन सिन्हा एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)