विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ग्राम धामनसरा में शहीद स्वर्गीय मुकेश शोरी की प्रतिमा का किया अनावरण

शेयर करें...

राजनांदगांव। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम धामनसरा के माटी सपूत शहीद स्वर्गीय मुकेश शोरी की प्रतिमा का अनावरण किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने शहीद स्वर्गीय मुकेश शोरी के शहादत दिवस पर प्रतिमा में माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि वे ऐसे युवा हैं, जिन्होंने परिवार, गांव, क्षेत्र का मान-सम्मान और गौरव बढ़ाया है, उनके नाम से स्कूल का नामकरण करने के लिए शहीद स्वर्गीय मुकेश शोरी के नाम से प्रस्ताव बनाकर भेजने कहा। ताकि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रेरणा मिल सके। इस दौरान उन्होंने आज बीजापुर जिले में नक्सल हिंसा में 9 जवानों के शहीद होने पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की और मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि पूरे देश में नक्सलवाद, आतंकवाद के खिलाफ आंदोलन चल रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि स्वर्गीय मुकेश शोरी की स्मृति में परिवार और ग्राम पंचायत द्वारा मिलकर प्रतिमा स्थापित की गई है, ताकि आने वाली पीढ़ी और नवयुवक प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए कार्य करने तैयार हो सके। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय मुकेश शोरी का कर्मचारी चयन आयोग से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में चयन हुआ था। उन्होंने तमिलनाडु में एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त किया, इसके बाद बटालियन सीआरपीएफ में पुलवामा जम्मू-कश्मीर में पोस्टिंग हुई। पुलवामा में सेवा के दौरान आतंकवादी हमला 14 फरवरी 2019 को हुआ, जहां 40 जवान शहीद हुए थे, लेकिन मुकेश शोरी उस समय सकुशल रहे। स्वर्गीय मुकेश शोरी ने जम्मू-कश्मीर के बाद असम और झारखंड राज्य में सेवा दी। इसके बाद छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विकल्प के रूप में उन्हें यहां आने का मौका मिला। छत्तीसगढ़ के बटालियन जगदलपुर में पोस्टिंग हुई और थाना दरभा में सीआरपीएफ 80 बटालियन ए कंपनी कैम्प में सेवा दे रहे थे, सेवा के दौरान स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनका आकस्मिक निधन हो गया। बड़े भाई संजय शोरी ने आभार व्यक्त किया। प्रतिमा अनावरण के दौरान शहीद स्वर्गीय मुकेश शोरी की पत्नी श्रीमती चंद्रिका शोरी, मां अघनी बाई, उनके बच्चे लिसा शोर, फ्रेया शोरी, भाभी श्रीमती भारती शोरी, भाई महेन्द्र शोरी, बहू श्रीमती तृप्ति शोरी, बहन येनुका शोरी, चाचा ओमकार शोरी, कोमल शोरी, अर्जुन शोरी, टहल शोरी, रोम शोरी, नूतन शोरी, सूनील शोरी, चन्द्रकान्त शोरी उपस्थित थे। इस दौरान पर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत रोहित चंद्राकर, जनपद सदस्य श्रीमती रोशनी वैष्णव, कोमल सिंह राजपूत, लीलाधर, विवेक साहू, खिलेश्वर साहू, भरत चंद्राकर, सरपंच लोकेश गंगवीर, उप सरपंच तीरथ लाल पटेल, पूर्व सरपंच राकेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)