राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा सेवा फाउंडेशन, जिला-राजनांदगांव के तत्वावधान में प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) डॉ. गुरप्रीत कौर के मार्गदर्शन में श्री भगवान महावीर समता वृद्धा आश्रम, राजनांदगांव में बुजुर्गों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जैन समाज द्वारा संचालित आश्रम में बुजुर्गों के लिए लंच, बिस्कुट और मिठाई की व्यवस्था की गई और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती मधुबाला श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रेणुका साहू, जिला जनरल सेक्रेटरी श्रीमती रितु रायजादा, जिला सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, जिला जॉइंट सेक्रेटरी मिस विनोदिनी मारकंडे और जिला मीडिया प्रभारी अंकित श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इसके साथ ही संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला, राजनांदगांव के छात्र-छात्राओं की भूमिका भी सराहनीय रही।
नए वर्ष के उपलक्ष्य में फाउंडेशन के सदस्यों ने वृद्ध आश्रम जाकर बुजुर्गों के साथ समय बिताया और उनके लिए भोजन की व्यवस्था की। बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान देखकर सभी का हृदय प्रफुल्लित हो गया। इस कार्यक्रम में न केवल बुजुर्गों के जीवन में खुशियां भरीं, बल्कि समाज में सेवा और सम्मान के संदेश को भी सुदृढ़ किया।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)