राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की जिला पंचायत सभाकक्ष में विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिलों के जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने डीपीआर से प्राप्त गूगलशीट में निर्माण कार्य एवं हितग्राही मूलक कार्यों की जानकारी को 7 जनवरी 2025 तक अनिवार्य रूप से एण्ट्री पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से प्राप्त गूगल शीट में ग्राम पंचायतवार 1 जनवरी 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक स्वीकृत सभी कार्यों की अद्यतन स्थिति की एण्ट्री संबंधित ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से अनिवार्य रूप से कराने कहा। उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये तथा आधार कार्ड अपडेट से छूटे ग्रामीणों का आधार अपडेट कराने कहा। सीईओ जिला पंचायत ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत लखपति दीदी, इन्टरप्राईज फायनेंस की समीक्षा की और लक्ष्य के अनुसार प्रकरण तैयार कर प्रेषित करने निर्देशित किया। बैठक में लखपति दीदीयों एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के मृत्यु बीमा के प्रकरण को शीघ्र निराकरण के लिए प्रस्ताव प्रेषित करने, साथी बाजार के आयोजन की तैयारी करने तथा स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों को आश्रम, छात्रावास, स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं हॉस्पिटल में आपूर्ति करने के निर्देश दिए। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, ग्रे-वाटर हार्वेस्टिंग, स्वच्छ भारत अभियान सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)