राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह आज डोंगरगांव विकासखंड के आंगनबाड़ी केन्द्र टप्पा में पोट्ठ लईका पहल अभियान के अंतर्गत पालक चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने पालक चौपाल में उपस्थित गर्भवती एवं शिशुवती माताओं से चर्चा करते हुए बच्चों एवं उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। सीईओ जिला पंचायत ने बच्चों में कुपोषण से होने वाले दुष्परिणामों से संबंध में जानकारी दी और इससे बचने के उपायों के बारे में बताया। उन्होंने गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को पौष्टिक आहार को खाने एवं बच्चों को भी पौष्टिक आहार खिलाने कहा। शिशुवती माताओं से बच्चों की दिनचर्या के संबंध में जानकारी लेते हुए बच्चों को जंक फूड, पैकेट फूड से बचाने तथा बच्चों में अच्छी आदतें विकसित करने कहा। इसके साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों के सही देखभाल से उनका भविष्य संवरता है। कुपोषण न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी बच्चों के विकास को अवरूद्ध करता है। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र में नन्हीं बच्ची दिव्यांशी का रेडी-टू-ईट से बने केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। सीईओ जिला पंचायत ने नन्हीं बच्ची दिव्यांशी को आशीर्वाद दिया और जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने गर्भवती माताओं की गोद भराई कर सुपोषण किट प्रदान किया। गर्भवती माताओं को पोषणयुक्त खान-पान रखने की सलाह दी गई। पालक चौपाल कार्यक्रम में सीईओ जनपद पंचायत डोंगरगांव श्रीमती रोशनी भगत टोप्पो, परियोजना अधिकारी, सरपंच, सचिव एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)