नेशन अलर्ट/9770656789
रायपुर.
पूर्व आबकारी मँत्री कवासी लखमा और उनके सुपुत्र हरीश लखमा से व्यवसायिक सँबँधों को लेकर राजनांदगाँव में हलचल होने लगी है. लखमा परिवार से स्वयं को दूर बताने लोग गलतबयानी करने लगे हैं. सवाल इस बात का है कि गलतबयानी क्यूं कर की जा रही है ?
दरअसल, कवासी लखमा और उनका परिवार इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निशाने पर है. ईडी ने प्रदेश में हुए कथित शराब घोटाले में संलिप्ता को लेकर कवासी और हरीश लखमा के आवासों पर छापा डाला था.
लखमा परिवार से व्यवसायिक सँबँध रखने वाले भी ईडी के रडार पर बताए जाते हैं. विशेष तौर पर इसे लेकर राजनांदगाँव में बडी़ बेचैनी की खबर है.
झूठ बोलने के पीछे का सच . . .
राजनांदगाँव में लखमा परिवार से जुडे़ जो नाम सामने आए हैं उनमें से वैभव गोलछा का नाम प्रमुख है. लेकिन वैभव ने लखमा से किसी भी तरह के सँबँधों से दूर बल्कि उनसे परिचय होने से ही इनकार कर दिया था.
अब सवाल इस बात का उठ रहा है कि ऐसा क्यूं कर किया गया ? क्या वाकई वैभव व उनके सहयोगी, लखमा परिवार से परिचित नहीं रहे थे या इसके पीछे कि सच्चाई कुछ और है ?
“नेशन अलर्ट” ने शुक्रवार को जब वैभव से दोबारा सँपर्क साधा तो वह उखड़ गए. गुरुवार को जब उनसे पूछा गया था कि कवासी और उनके परिवार से क्या रिश्ता है तो उन्होंने परिचय से भी इनकार किया था.
जबकि सच्चाई इससे परे है. वैभव और उनके मित्र जय बग्गा के बडे़ पुराने सँबँध कवासी लखमा और उनके परिवार से बताए जाते हैं.
यह भी पढे़ :
जब बग्गा परिवार की थ्री स्टार होटल रेलीज का उद्घाटन कवासी लखमा ने आबकारी मँत्री रहते हुए किया था तब वैभव गोलछा की बडी़ महती भूमिका रही थी. वैभव ने कवासी का स्वागत भी किया था.
तब के कार्यक्रम के वीडियो फुटेज देखने से यह स्पष्ट भी हो जाता है. इसके बावजूद कवासी से सँबँधों से जुडा़ सवाल पूछे जाने पर “नेशन अलर्ट” से क्यूं कर वैभव ने इनकार किया था?
बहरहाल, शुक्रवार को जब पुन: वैभव से बात की गई तो वह तकरीबन उखड़ गए थे. अपने आपको पाकसाफ बताने का दावा करते हुए उन्होंने वरिष्ठ पत्रकारों से अपने सँबँध में पूछने की बात क्यूं की ?
वो वरिष्ठ पत्रकार कौन हैं जोकि वैभव को न केवल जानते हैं बल्कि उनके बारे में सफाई दे सकते हैं ? क्या पत्रकार भी इसमें शामिल रहे हैं ?