पीएचई के उपखंड डोंगरगढ़ में पदस्थ स्थल सहायक देशकर को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

शेयर करें...

राजनांदगांव। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखंड डोंगरगढ़ में पदस्थ स्थल सहायक श्री विपिन देशकर को 31 दिसम्बर 2024 को उनकी सेवानिवृत्ति पर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। श्री विपिन देशकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखंड डोंगरगढ़ में 35 वर्षों तक शासकीय सेवा में रहे। इस अवसर पर उनके द्वारा किए गए विभागीय कार्यों की अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सराहना की। उन्हें सेवानिवृत्त एवं विदाई समारोह के दिन ही पूरे पेंशन प्रकरण तैयार कर पेंशन प्रमाण पत्र प्रदान दिया गया। सभी ने श्री विपिन देशकर को स्वस्थ्य, सुदीर्घ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री समीर शर्मा, स्थापना प्रभारी श्री देवेंद्र ठाकुर सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)